in

डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं आमिर खान: बर्थडे के पहले गर्लफ्रेंड का नाम किया रिवील, बोले- ‘भुवन को अपनी गौरी मिल गई’ Latest Entertainment News

डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं आमिर खान:  बर्थडे के पहले गर्लफ्रेंड का नाम किया रिवील, बोले- ‘भुवन को अपनी गौरी मिल गई’ Latest Entertainment News

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान 14 मार्च को 60 साल के हो जाएंगे। इस खास मौके पर अभिनेता ने मीडिया से मुलाकात की। मुंबई के एक होटल में मीट एंट ग्रीट के दौरान अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया। हालांकि, एक्टर ने पैपराजी से गौरी की फोटो ना लेने की रिक्वेस्ट की।

उन्होंने कहा, ‘गौरी और मेरी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी और अब हम पार्टनर हैं। हम एक-दूसरे को लेकर बेहद गंभीर और कमिटेड हैं। हम डेढ़ साल से साथ हैं।’

आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और दूसरी शादी किरण राव से।

आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और दूसरी शादी किरण राव से।

सलमान-शाहरुख से मिली गौरी

एक्टर ने बताया कि उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अपनी गर्लफ्रेंड को शाहरुख खान और सलमान खान से मिलवाया। गौरी के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, वो बेंगलोर से हैं और प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। मैं हर दिन इनके लिए गाना गाता हूं।

आमिर ने गौरी के बारे में बात करते हुए लगान के अपने किरदार भुवन का भी ज़िक्र किया और कहा, ‘भुवन को अपनी गौरी मिल गई।’ बता दें कि लगान में ग्रेसी सिंह के किरदार का नाम गौरी था।

आमिर ने इस बातचीत के दौरान पार्टनर गौरी के लिए ‘कभी-कभी मेरे दिल में’ गाने की कुछ लाइन भी गुनगुनाई। आमिर ने मीडिया से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि 60 साल की उम्र में शादी मुझे शोभा देती है कि नहीं। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं।’

बर्थडे के पहले तीनों खान मिले

12 मार्च को एक्टर के घर पर प्री बर्थडे सेलिब्रेशन रखा गया था। इसमें शामिल होने के लिए सलमान और शाहरुख खान अभिनेता के घर पहुंचे थे। तीनों की मुलाकात के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। सलमान खान को आमिर की बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा गया था। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। तो वहीं शाहरुख खान पैपराजी से बचते नजर आए।

आमिर को 60वें बर्थडे पर किया जाएगा सम्मानित

बता दें, आमिर खान को उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में एक इवेंट के में ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इसमें एक्टर की कई फिल्में दिखाई जाएंगी।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं आमिर खान: बर्थडे के पहले गर्लफ्रेंड का नाम किया रिवील, बोले- ‘भुवन को अपनी गौरी मिल गई’

आईपीएल 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस ‘धोखेबाज’ खिलाड़ी को किया बैन – India TV Hindi Today Sports News

आईपीएल 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस ‘धोखेबाज’ खिलाड़ी को किया बैन – India TV Hindi Today Sports News

23 साल की बिन ब्याही मां, 1 गाने से बनी रातोंरात स्टार, अब 11 साल बड़े एक्टर संग रोमांस के चर्चे Latest Entertainment News

23 साल की बिन ब्याही मां, 1 गाने से बनी रातोंरात स्टार, अब 11 साल बड़े एक्टर संग रोमांस के चर्चे Latest Entertainment News