in

डेंगू के मरीजों को हार्ट की बीमारियां का खतरा ज्यादा, रिसर्च में आया सामने Health Updates

डेंगू के मरीजों को हार्ट की बीमारियां का खतरा ज्यादा, रिसर्च में आया सामने Health Updates
#

[ad_1]

भारत में हर साल सितंबर से लेकर अक्टूबर के समय डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं. कई बार डेंगू लोगों की जान भी ले लेता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेंगू मरीजों को दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे रिसर्च के बारे में बताऊंगा, जिसमें ये खुलासा हुआ है कि डेंगू से हार्ट के मरीजों को खतरा ज्यादा होता है. 

#

डेंगू मच्छर

बता दें कि डेंगू की बीमारी मच्छर के काटने से होती है. डेंगू से व्यक्ति को तेज बुखार आता है और शरीर में प्लेटलेट्स कम होना शुरू हो जाता है. वहीं अगर इसका समय रहते उपचार नहीं कराया जाएगा, तो मरीज की जान तक जाने की नौबत आ जाती है. शोध में सामने आया है कि डेंगू का बुखार दिल संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ाता है.

स्टडी में हुआ खुलासा

सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में इस पर शोध हुआ है. शोध में ये बात सामने आई है कि कोविड-19 की तुलना में डेंगू के मरीजों को हार्ट की बीमारियां होने का खतरा 55 फीसदी ज्यादा रहता है. जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित इस अध्ययन में डेंगू के 11,700 से अधिक मरीजों और कोविड-19 के 12 लाख से अधिक मरीजों का परीक्षण और मेडिकल डाटा का विश्लेषण किया गया है.

ये भी पढ़ें: यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, हर कोई लेता है इसके मजे

कोविड-19 से खतरनाक डेंगू

नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग मॉडलिंग के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख लेखक लिम जुए ताओ ने बताया कि डेंगू विश्व स्तर पर सबसे आम वेक्टर जनित रोगों में से एक है. डेंगू के कारण बाद में भी कई समस्याएं होती हैं. 

#

ये भी पढ़ें:शुतुरमुर्ग जमीन के अंदर छिपाता है अपना अंडा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

डेंगू से हार्ट की बीमारियों का खतरा

देश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों और हार्ट संबंधी बीमारियों के लिए कोविड-19 को एक बड़ा कारण माना जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 के बाद हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि लॉन्गटर्म में ये बुखार ब्लड में क्लोटिंग की वजह बनता है. जिससे हार्ट की आर्टरीज में ब्लॉकेज आनी शुरू हो जाती है, लेकिन डेंगू को कोविड-19 से भी ज्यादा असरदार बताया जा रहा है. सिंगापुर के वैज्ञानिकों का कहना है कि डेंगू होने के बाद दिल की सेहत को लेकर विशेष सावधानियां बरते जाने की जरूरत है. शोध के मुताबिक डेंगू आगे आने वाले समय में शरीर पर कई प्रकार से गंभीर प्रभाव डाल सकता है. कई मामलों में गंभीर डेंगू के कारण लिवर डैमेज, मायोकार्डिटिस और न्यूरोलॉजिकल सम्स्याएं भी होने की संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें: वाइन का रंग क्यों होता है गहरा लाल, पीते हुए कभी दिमाग में आया है ये खयाल

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
डेंगू के मरीजों को हार्ट की बीमारियां का खतरा ज्यादा, रिसर्च में आया सामने

VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद जुलाना पहुंची विनेश फोगाट, समर्थकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत  haryanacircle.com

VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद जुलाना पहुंची विनेश फोगाट, समर्थकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत haryanacircle.com

VIDEO : 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे कुरुक्षेत्र, रोहतक में संजय भाटिया ने दी जानकारी  Latest Haryana News

VIDEO : 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे कुरुक्षेत्र, रोहतक में संजय भाटिया ने दी जानकारी Latest Haryana News