[ad_1]
UAE में चल रही इंटरनेशनल लीग टी-20 में शारजाह वारियर्स के कोच जेपी डुमिनी ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हाल ही में साउथ अफ्रीका की सफलता की बड़ी वजह टीम की मजबूत लीडरशिप है। उनके मुताबिक, टेम्बा बावुमा ने टीम को अच्छी दिशा दी है और लगातार आगे बढ़ाया है।
डुमिनी ने साउथ अफ्रीका की डोमेस्टिक टी-20 लीग SA20 की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस लीग ने देश के क्रिकेट को नई गति दी है। अब देश में मौजूद टैलेंट को सही ढंग से तैयार किया जा रहा है और खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल रहा है।
स्टोरी में पूर्व साउथ अफ्रीका बैटर जेपी डुमिनी का इंटरव्यू…
सवाल 1: साउथ अफ्रीका हाल में इतना सफल कैसे हुआ? जवाब: इसका सबसे बड़ा कारण टीम की लीडरशिप सही हाथों में हैं। शुकरी कॉनराड, टेम्बा बावुमा और ऐडन मार्करम ने टीम की दिशा साफ की है। कॉनराड खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने में माहिर हैं।
टीम को ऐसा माहौल मिला है जहां खिलाड़ी खुलकर खेल पा रहे हैं। इसी के साथ देश में मौजूद टैलेंट को सही तरीके से तैयार किया जा रहा है, जिसके नतीजे अब दिख रहे हैं।

साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट में 2-0 से हराया था।
सवाल 2: क्या टी-20 लीग्स ने साउथ अफ्रीका की सफलता में भूमिका निभाई है? जवाब: हां, इसका बड़ा असर हुआ है। जैसे IPL ने भारत के क्रिकेट को बदला, वैसे ही SA20 ने साउथ अफ्रीका को फायदा दिया है। युवा खिलाड़ियों को दुनिया भर के कोच और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलकर सीखने का मौका मिला है। इससे उनकी स्किल, समझ और आत्मविश्वास बढ़ा है।

SA20 सीजन-4 के प्लेयर ऑक्शन में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को 16.5 मिलियन रैंड (करीब 8.31 करोड़ रुपए) में खरीदा।
सवाल 3: कोलकाता और पर्थ की पिचों पर विवाद हुआ, क्या इसमें डबल स्टैंडर्ड है? जवाब: यह मुद्दा इतना सीधा नहीं है। किसी मैच के जल्दी खत्म होने से पिच अच्छी या खराब साबित नहीं होती। असल सवाल यह है कि पिच में असमानता थी या खिलाड़ियों ने स्किल पूरे स्तर पर लागू नहीं की। ICC के पिच क्राइटेरिया को समझे बिना किसी पिच को अच्छा या खराब कहना मुश्किल है।
सवाल 4: ILT20 आपके लिए खास क्यों है? जवाब: यह लीग बाकी से अलग है, क्योंकि यहां लगभग 10 इंटरनेशनल खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं। सुपर सब रूल और बड़ी स्क्वॉड के कारण टीम मैनेजमेंट में नई रणनीतियां बनानी पड़ती हैं। खिलाड़ियों का अलग-अलग समय पर आना-जाना इस लीग को और चुनौतीपूर्ण बनाता है।
सवाल 5: आपकी टीम में इस सीजन किन खिलाड़ियों पर भारतीय फैंस की नजर होनी चाहिए? जवाब: मुझे लगता है कि शानदार रणनीतिक और टैक्टिकल समझ रखने वाले दिनेश कार्तिक को लोग देखना पसंद करेंगे। न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन भी हाल में बेहतरीन फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में हमारे पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर राशिद खान, महीश तीक्ष्णा हैं।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (दाहिने) इंटरनेशनल लीग टी-20 में शारजाह वारियर्स के लिए खेलेंगे।
सवाल 6: भारतीय टीम स्पिन खेलना कैसे भूल गई? जवाब: इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा।
[ad_2]
डुमिनी बोले-SA20 ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट को नई दिशा दी: टीम की लीडरशिप सही हाथों में; शारजाह वॉरियर्स के कोच का इंटरव्यू
