in

डी-मार्ट को दूसरी-तिमाही में ₹746 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹16,219 करोड़; 2025 में अब तक कंपनी का शेयर 21% चढ़ा Business News & Hub

डी-मार्ट को दूसरी-तिमाही में ₹746 करोड़ का मुनाफा:  रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹16,219 करोड़; 2025 में अब तक कंपनी का शेयर 21% चढ़ा Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Avenue Supermarts Q2 Results: DMart Parent Reports 5% Rise In Profit, 15.5% Growth In Revenue

नई दिल्ली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिटेल चेन डी-मार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 746 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 5.07% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में भी कंपनी को ₹710 करोड़ का ही मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में डी-मार्ट ने ऑपरेशन से ₹16,219 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, सालाना आधार पर यह 15.43% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹14,050 करोड़ रहा था। वस्तुओं और सेवाओं के बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू या राजस्व होता है।

कंपनी का शेयर इस साल अब तक 21% चढ़ा

नतीजे जारी करने से पहले शुक्रवार 10 अक्तूबर को एवेन्यू सुपरमार्ट (डी-मार्ट) का शेयर 0.53% बढ़कर 4,328 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक साल में 5% गिरा है। हालांकि, बीते 6 महीने में यह 5% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 21% चढ़ा है।

सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट के फाउंडर हैं दमानी

सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं। उन्होंने डी-मार्ट की शुरुआत 2002 में मुंबई के पवई इलाके से की थी। यहां उन्होंने डी-मार्ट का पहला स्टोर ओपन किया था। 1999 में दमानी ने नई मुंबई के नेरुल में ‘अपना बाजार’ की एक फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी, पर उन्हें यह मॉडल जमा नहीं था।

डी-मार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था

डी-मार्ट सुपरमार्केट चेन को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (ASL) ऑपरेट करती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के CEO नेविल नोरोन्हा हैं। 68 साल के राधाकिशन दमानी की कंपनी डी-मार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था।

डी-मार्ट 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, उस दिन कंपनी मार्केट कैप 39,988 करोड़ रुपए था। अब कंपनी का मार्केट कैप 2.81 लाख करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/avenue-supermarts-q2-results-dmart-parent-reports-5-rise-in-profit-155-growth-in-revenue-136146095.html

North Korea displays new long-range missile at military parade celebrating Kim Jong Un Today World News

North Korea displays new long-range missile at military parade celebrating Kim Jong Un Today World News

WhatsApp से लिंक हो जाएगा फेसबुक अकाउंट, जल्दी आने वाला है फीचर, ऐसे कर पाएंगे यूज Today Tech News

WhatsApp से लिंक हो जाएगा फेसबुक अकाउंट, जल्दी आने वाला है फीचर, ऐसे कर पाएंगे यूज Today Tech News