[ad_1]
फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी की ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक इवेंट में डीजे सुमित सेठी ने एक शानदार लाइव परफॉर्मेंस दी।
सुमित ने अपने म्यूजिक और होस्टिंग से इवेंट का माहौल शानदार बना दिया था। दिल्ली में आयोजित ये इवेंट इस टूर के सबसे बहुप्रतीक्षित पड़ावों में से एक था।
इवेंट के याद करते हुए डीजे सुमित सेठी ने इस मौके को अपनी म्यूजिकल जर्नी के लिए माइलस्टोन बताया है। सुमित ने कहा- ‘यह मेरे म्यूजिक करियर की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक थी। मेसी एक महान खिलाड़ी, एक बहुत ही विनम्र और अद्भुत इंसान हैं और उनके चेहरे पर पूरे समय स्माइल थी। जिस तरह से उन्होंने स्टेडियम में सभी से मुलाकात की वो अविश्वसनीय था।

उन्हें देखना सचमुच आंखों और मन के लिए एक सुखद अनुभव था, और उसी कार्यक्रम में उनका प्रदर्शन करना इस अनुभव को और भी खास बना दिया।’
डीजे सुमित सेठी भारत के सबसे डायनेमिक डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर में से एक हैं, जो मेन स्ट्रीम और फोक म्यूजिक से प्रेरित इलेक्ट्रॉनिक ध्वनियों के मिक्स करने के लिए जाने जाते हैं।
सुमित ने भारत के लाइव और फेस्टिवल सर्किट में जाना माना नाम है। उन्होंने IIFA, कॉमनवेल्थ गेम्स, सनबर्न होली, एचटी सिटी अनविंड और द ग्रब फेस्ट सहित हजारों बड़े पैमाने के इवेंट्स में परफॉर्म किया है।

सुमित हाई-प्रोफाइल होने वाले सेलिब्रेशन का भी एक लोकप्रिय नाम हैं। सुमित ने अंबानी परिवार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, कपिल शर्मा और युवराज सिंह सहित कई हस्तियों की शादियों में परफॉर्मेंस दे चुके हैं।
उन्होंने देश भर के लीडिंग क्लबों में भी मुख्य कलाकार के रूप में प्रदर्शन किया है और ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘हुनरबाज’ जैसे कार्यक्रमों में टेलीविजन पर अक्सर दिखाई देते रहे हैं।
उनके बॉलीवुड काम की बात करें तो चिट्टियां कलाइयां, पिंक लिप्स, हैंगओवर जैसे फेमस गाने दिए हैं। नूरान सिस्टर्स के साथ भक्ति गीत जय देवा और जैस्मीन सैंडलस के साथ वीरा जैसे कौलेबेरशन किया है।
क्लबों से लेकर ग्लोबल फेस्टिवल तक डीजे सुमित सेठी अपने टैलेंट और म्यूजिक से भारतीय म्यूजिक को समृद्ध कर रहे हैं।
[ad_2]
डीजे सुमित सेठी ने बताया मेसी से मिलने का अनुभव: बोले- वो एक अद्भुत इंसान हैं, उनके टूर इवेंट को होस्ट करना मेरी अचीवमेंट
