{“_id”:”6908947c135739ee33024e4b”,”slug”:”video-govt-should-ensure-timely-supply-of-dap-urea-fertilizer-said-prakash-bharti-2025-11-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”डीएपी-यूरिया खाद की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करे सरकार : प्रकाश भारती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इनेलो जिला अंबाला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके उपरांत राज्यपाल के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से इनेलो प्रधान महासचिव प्रकाश भारती व महासचिव शीशपाल जंधेड़ी ने शिरकत की। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जगमाल सिंह रोलौं ने की। भारती ने कहा कि सरकार डीएपी-यूरिया खाद की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करें।
इनेलो नेताओं ने बताया कि इस वर्ष जुलाई-सितंबर महीनों में औसत से अत्यधिक बारिश और जलभराव की निकासी एवं बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम को समय पर सरकार की ओर से सुचारू रूप से क्रियांवित न करने व समय पर ध्यान न देने की वजह से पूरे हरियाणा में खरीफ की फसलों का खराबा हुआ। जिनमें 12 जिलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। करीब साढ़े 4 लाख किसानों का 19 लाख एकड़ फसल में नुकसान हुआ है। सरकारी मशीनरी बाढ़ नियंत्रण रखने में पूरी तरह नाकाम रही। जिस कारण प्रदेश के करीब 6 हजार गांव प्रभावित हुए।
इनेलो नेताओं ने कहा कि धान में नमी के नाम पर 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल कटौती की जा रही है। बाजरे में भावांतर योजना के तहत समर्थन मूल्य एवं बाजारी भाव में 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर आ रहा है, जबकि भावांतर योजना के तहत केवल 600 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को दिया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाली भानोखेड़ी, ओंकार सिंह, हल्का अध्यक्ष चरनजीत मोहड़ी, अंकुर चौधरी व अन्य मौजूद रहे।