डीएपी की कालाबाजारी करता दुकानदार पकड़ा, केस दर्ज


ख़बर सुनें

ऐलनाबाद। अनाज मंडी स्थित 123 नंबर बजरंग बली फर्टिलाइजर के दुकानदार को डीएपी खाद कालाबाजारी करते हुए किसानों ने पकड़ा है। किसानों ने मामले की सूचना अधिकारियों व पुलिस को दी। इसके बाद दुकानदार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दुकानदार तय मूल्य से 175 रुपये अधिक वसूल रहा था।
भारतीय किसान एकता के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि 123 नंबर बजरंगबली फर्टिलाइजर का दुकानदार डीएपी की कालाबाजारी कर रहा है। सरकारी की ओर से 1350 रुपये डीएपी के बैग का भाव तय किया गया है, लेकिन दुकानदार 1525 रुपये वसूल रहा था। इसके बाद उन्होंने योजना तैयार कर बीकेई के मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह को ग्राहक बनाकर 50 बैग डीपीए खरीदने के लिए भेज दिया। ऐसे में दुकानदार ने 1525 रुपये के अनुसार गुरलाल सिंह से राशि ले ली और बैग गाड़ी में डलवा दिए। इसके बाद उन्होंने उसे रंगे हाथ काबू कर लिया। मामले की सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी। ऐसे में कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
बीते वर्ष किसानों को उठानी पड़ी थी डीएपी के लिए भारी परेशानी
धान की कटाई के बाद अब गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू होने वाला है। किसान बीते वर्ष से सबक लेते हुए पहले ही डीएपी की खरीद कर रहे हैं। ऐसे में दुकानदार किसानों से अधिक भाव ले रहे हैं। बीते वर्ष करीब एक माह तक लगातार किसानों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा था। रात-रात भर किसान डीएपी लेने के लिए लाइनों में लगे रहे थे।
तय मूल्य से अधिक रुपये लेने मामले में दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा है। दुकानदार प्रति बैग 175 रुपये अधिक वसूल रहा था। दुकानदार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। – सुखदेव सिंह, क्वालिटी कंट्रोलर, कृषि विभाग सिरसा।

ऐलनाबाद। अनाज मंडी स्थित 123 नंबर बजरंग बली फर्टिलाइजर के दुकानदार को डीएपी खाद कालाबाजारी करते हुए किसानों ने पकड़ा है। किसानों ने मामले की सूचना अधिकारियों व पुलिस को दी। इसके बाद दुकानदार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दुकानदार तय मूल्य से 175 रुपये अधिक वसूल रहा था।

भारतीय किसान एकता के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि 123 नंबर बजरंगबली फर्टिलाइजर का दुकानदार डीएपी की कालाबाजारी कर रहा है। सरकारी की ओर से 1350 रुपये डीएपी के बैग का भाव तय किया गया है, लेकिन दुकानदार 1525 रुपये वसूल रहा था। इसके बाद उन्होंने योजना तैयार कर बीकेई के मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह को ग्राहक बनाकर 50 बैग डीपीए खरीदने के लिए भेज दिया। ऐसे में दुकानदार ने 1525 रुपये के अनुसार गुरलाल सिंह से राशि ले ली और बैग गाड़ी में डलवा दिए। इसके बाद उन्होंने उसे रंगे हाथ काबू कर लिया। मामले की सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी। ऐसे में कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

बीते वर्ष किसानों को उठानी पड़ी थी डीएपी के लिए भारी परेशानी

धान की कटाई के बाद अब गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू होने वाला है। किसान बीते वर्ष से सबक लेते हुए पहले ही डीएपी की खरीद कर रहे हैं। ऐसे में दुकानदार किसानों से अधिक भाव ले रहे हैं। बीते वर्ष करीब एक माह तक लगातार किसानों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा था। रात-रात भर किसान डीएपी लेने के लिए लाइनों में लगे रहे थे।

तय मूल्य से अधिक रुपये लेने मामले में दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा है। दुकानदार प्रति बैग 175 रुपये अधिक वसूल रहा था। दुकानदार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। – सुखदेव सिंह, क्वालिटी कंट्रोलर, कृषि विभाग सिरसा।

.


What do you think?

नागरिक अस्पताल में अब 24 घंटे मिलेगी आईसीयू सुविधा, 10 में से 5 बेड शुरू, दो मेडिकल ऑफिसर किए तैनात

तीन टीमों ने किया 300 बाढ़ प्रभावित दुकानों का सर्वे