in

डिफेंस और माइक्रोकैप स्टॉक्स ने मचाया धमाल, जून में कैसी रहने वाली है शेयर बाजार की चाल Business News & Hub

डिफेंस और माइक्रोकैप स्टॉक्स ने मचाया धमाल, जून में कैसी रहने वाली है शेयर बाजार की चाल Business News & Hub

मई का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी दमदार रहा. खासकर डिफेंस और माइक्रोकैप शेयरों ने जबरदस्त कमाई कराई. निवेशकों का रुख अब पूरी तरह से रिस्क लेने की ओर मुड़ा हुआ दिखा. वहीं, जून की शुरुआत और भी रोमांचक रही, जब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उम्मीद से ज्यादा ब्याज दर में कटौती कर दी, जिससे रियल एस्टेट और दूसरे रेट-सेंसिटिव सेक्टरों में तेजी और तेज हो गई.

निफ्टी 50 ने भी दिखाया दम

Motilal Oswal की रिपोर्ट के मुताबिक मई में निफ्टी 50 ने 1.71 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जबकि निफ्टी 500 ने 3.50 फीसदी की छलांग लगाई. लेकिन सबसे ज़्यादा मजा आया माइक्रोकैप निवेशकों को Nifty Microcap 250 इंडेक्स ने 12.10 फीसदी की धमाकेदार उछाल ली.

इसके अलावा निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 9.59 फीसदी और मिडकैप 150 में 6.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. बड़े स्टॉक्स यानी लार्ज कैप्स थोड़े संयमित दिखे, Nifty Next 50 सिर्फ 3.49 फीसदी बढ़ा.

डिफेंस स्टॉक्स ने दिखाई सबसे बड़ी छलांग

मई के महीने का सबसे बड़ा हीरो रहा डिफेंस सेक्टर. सरकारी ऑर्डर की मजबूत लाइन, ‘मेक इन इंडिया’ का जोर और निवेशकों की भारी दिलचस्पी के चलते डिफेंस स्टॉक्स में 21.84 फीसदी की उछाल देखी गई. बीते एक साल में ये सेक्टर 30.78 फीसदी का रिटर्न दे चुका है जो कि किसी भी सेक्टर से सबसे ज्यादा है.

FMCG और यूटिलिटी सेक्टर फिसले

जहां बाकी लगभग सभी सेक्टरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं FMCG और यूटिलिटी सेक्टर थोड़े पीछे रह गए. FMCG में -0.09 फीसदी और यूटिलिटीज में -0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

फैक्टर बेस्ड स्ट्रैटेजी भी चमकी

Momentum इंडेक्स ने 5.40 फीसदी, Quality इंडेक्स ने 4.82 फीसदी और Enhanced Value इंडेक्स ने 4.20 फीसदी की बढ़त दिखाई. Low Volatility इंडेक्स भी 1.39 फीसदी चढ़ा, जिससे साफ है कि निवेशक अब फंडामेंटली मजबूत और ट्रेंडिंग स्टॉक्स को पसंद कर रहे हैं.

RBI की पॉलिसी से जून में नई जान

6 जून को RBI ने जब अचानक 50 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट कट और कैश रिज़र्व रेश्यो (CRR) में ढील दी, तो निवेशकों में नई जान आ गई. रियल्टी इंडेक्स ने उसी दिन करीब 5 फीसदी की छलांग लगाई. इससे बाजार को न सिर्फ लिक्विडिटी का सहारा मिला, बल्कि क्रेडिट ग्रोथ के लिए भी रास्ता खुला. नतीजा ये हुआ कि निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों ने दो हफ्तों की गिरावट के बाद 1 फीसदी और 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ हफ्ता खत्म किया.

विदेशी बाजारों से भी मिली सपोर्ट

मई में अमेरिकी बाजारों ने भी निवेशकों का हौसला बढ़ाया. Nasdaq 100 में 9.04 फीसदी, S&P 500 में 6.15 फीसदी और Dow Jones में 3.94 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. एशिया में ताइवान और साउथ कोरिया जैसे देश उभरते बाजारों की अगुवाई करते दिखे. वहीं, गोल्ड में 0.74 फीसदी की गिरावट आई क्योंकि रिस्क लेने की भूख बढ़ी.

अब जब निफ्टी 50 लगातार तीसरे महीने चढ़ चुका है और RBI जैसी संस्थाओं से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं, निवेशकों की नजरें अब जून-जुलाई के मैक्रो डेटा और कॉर्पोरेट नतीजों पर टिक गई हैं. यही तय करेगा कि ये तेजी कितनी टिकाऊ हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर का पारस पत्थर, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा 7500 रुपये तक जा सकती है कीमत


Source: https://www.abplive.com/business/defense-and-microcap-stocks-rocked-how-will-the-stock-market-move-in-june-2958463

भारत-इंग्लैंड सीरीज से जुड़े 3 सबसे बड़े सवाल, रोहित-विराट के संन्यास के बाद कैसे संभलेगा भारत Today Sports News

भारत-इंग्लैंड सीरीज से जुड़े 3 सबसे बड़े सवाल, रोहित-विराट के संन्यास के बाद कैसे संभलेगा भारत Today Sports News

RBI’s gold loan direction brings clarity, standardisation, greater consumer protection, says Manappuram Finance MD Business News & Hub

RBI’s gold loan direction brings clarity, standardisation, greater consumer protection, says Manappuram Finance MD Business News & Hub