in

डिपोर्ट होने के बाद घर पहुंचा करनाल का आकाश: जालंधर के दो एजेंटों पर केस दर्ज, डंकी रूट से गया था अमेरिका Latest Haryana News

डिपोर्ट होने के बाद घर पहुंचा करनाल का आकाश: जालंधर के दो एजेंटों पर केस दर्ज, डंकी रूट से गया था अमेरिका Latest Haryana News

[ad_1]


डिपार्ट होने वाला आकाश और उसका भाई शुभम
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमेरिका से डिपोर्ट होकर अमृतसर आया आकाश अपने गांव पहुंच गया है। विदेश भेजने के नाम पर उन्होंने जालंधर के दो एजेंटों को 42.50 लाख रुपये दिए थे। अब उसके घर पहुंचने के बाद आकाश के भाई की शिकायत पर मधुबन थाना पुलिस ने दोनों एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एजेंटों से दिल्ली में मुलाकात हुई थी तो उसे विदेश भेजने के लिए 42.50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था, यह रकम आरोपियों ने चार किश्तों में ली।

Trending Videos

अमेरिका जाने के बाद आकाश महज एक दिन ही वहां रुक पाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अब उसे बेड़ियों में बांधकर यूएस का सैन्य विमान भारत छोड़ गया है। पुलिस को दी शिकायत में कालरम निवासी किसान शुभम ने बताया कि वे चार भाई हैं और उनका सबसे छोटा भाई आकाश 10वीं पास है। आकाश दिल्ली घूमने के लिए गया हुआ था। यहां महिपालपुर दिल्ली में आकाश की संदीप से मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह अमेरिका जा रहा है यदि आप भी जाना चाहते हैं तो एजेंट से बात कर लो। उसके दिए नंबर पर उन्होंने बात की तो जालंधर निवासी एजेंट रोकी से बातचीत हुई। इस दौरान उनकी आकाश को अमेरिका भेजने के लिए 42.50 लाख रुपये में बात तय हुई।

पांच मई 2024 को उन्होंने साढ़े सात लाख रुपये बसताड़ा टोल प्लाजा के पास दिए। इसके बाद सात अक्तूबर को 10 लाख रुपये कुटेल पुल के नीचे दिये। तीसरी बार 20 लाख रुपये 28 अक्तूबर को बसताड़ा पुल के नीचे दिये। चौथी बार 27 दिसंबर को पांच लाख रुपये कालरम गांव के अड्डे पर दिये। इसके बाद भाई आकाश अमेरीका चला गया। अमेरिका में प्रवेश होने के बाद उन्होंने फिर 2.5 लाख रुपये पानीपत टोल प्लाजा पर उसे दिए।

अमेरिका पहुंचने के बाद 26 जनवरी 2025 को उनके भाई को पुलिस ने पकड़ लिया और कैंप में डाल दिया। इसके बाद पांच फरवरी को अमेरिका के सैन्य विमान से उनके भाई व अन्य व्यक्तियों को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतार दिया। अब पुलिस उनके भाई को घर छोड़कर गई है। उन्होंने जालंध के रोकी व उसके साथी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ब्यूरो

[ad_2]
डिपोर्ट होने के बाद घर पहुंचा करनाल का आकाश: जालंधर के दो एजेंटों पर केस दर्ज, डंकी रूट से गया था अमेरिका

Iran condemns new U.S. shipping-related sanctions Today World News

Iran condemns new U.S. shipping-related sanctions Today World News

H-1B initial registration period to commence on March 7, 2025: USCIS Today World News

H-1B initial registration period to commence on March 7, 2025: USCIS Today World News