[ad_1]
फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी ने विल्लुपुरम जिले में वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU (समझौते) पर साइन किया है।
तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा ने कहा- डाबर के इस 400 करोड़ के निवेश से 250 से ज्यादा जॉब पैदा होंगी। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आसपास के डेल्टा क्षेत्र के किसानों के लिए इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोसेज होने वाले कृषि उत्पाद को बेचने का नया अवसर खुलेगा।
उन्होंने कहा कि डाबर अपने होम केयर, पर्सनल केयर और जूस प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर है। तमिलनाडु को चुनने का उनका निर्णय हमारे राज्य के संपन्न इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम और काम के लिए तैयार लेवर फोर्स की अवेलेबिलिटी का एक प्रमाण है।
एक साल में 12.25% चढ़ा डाबर का शेयर
डाबर के शेयर में आज 1.87% की तेजी रही, यह 646.20 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 5.93% और 6 महीने में 19.31% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में डाबर के शेयर में 12.43% और इस साल अब तक 15.92% की तेजी देखने को मिली है।
140 साल पहले एक कमरे में दवा बनाने से शुरू हुई थी कंपनी
डाबर इंडिया लिमिटेड की शुरुआत 140 साल पहले 1884 में डॉक्टर एस. के. बर्मन ने की थी। शुरुआत में डॉ. बर्मन एक छोटे से घर में दवाएं बनाते थे और उसे उन लोगों तक पहुंचाते थे, जिन तक हेस्थ फैसिलिटिज की पहुंच नहीं थी।
समय के साथ इनकी दवाओं पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ता गया। डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर पुदीन हारा और डाबर लाल तेल सहित पर्सनल केयर कैटेगरी में डाबर आंवला और डाबर रेड पेस्ट कंपनी के कुछ लोकप्रिय प्रोडक्ट हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/22/dabur1714644336_1724316571.jpg)
-
4,500 करोड़ रुपए जुटाएगी इरेडा, शेयर 10% चढ़ा: 6 महीने में दोगुना किया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर फाइनेंसिंग से जुड़ी है कंपनी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सोने-चांदी के दामों में गिरावट: सोना 71,717 रुपए पर आया, चांदी 130 रुपए गिरकर 84,783 रुपए प्रति किलो हुई
- कॉपी लिंक
शेयर
-
प्रीमियर एनर्जीज का IPO 27 अगस्त को ओपन होगा: 29 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सेंसेक्स 147 अंक की तेजी के साथ 81,053 पर बंद: निफ्टी 41 अंक चढ़ा; एंटरटेनमेंट बिजनेस में एंट्री लेगी जोमैटो, शेयर गिरा
[ad_2]
डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी: मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए MoU साइन किया, 250+ लोगों को जॉब मिलेगी