in

डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी: मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए MoU साइन किया, 250+ लोगों को जॉब मिलेगी Business News & Hub

डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी:  मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए MoU साइन किया, 250+ लोगों को जॉब मिलेगी Business News & Hub

[ad_1]

चेन्नई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी ने विल्लुपुरम जिले में वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU (समझौते) पर साइन किया है।

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा ने कहा- डाबर के इस 400 करोड़ के निवेश से 250 से ज्यादा जॉब पैदा होंगी। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आसपास के डेल्टा क्षेत्र के किसानों के लिए इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोसेज होने वाले कृषि उत्पाद को बेचने का नया अवसर खुलेगा।

उन्होंने कहा कि डाबर अपने होम केयर, पर्सनल केयर और जूस प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर है। तमिलनाडु को चुनने का उनका निर्णय हमारे राज्य के संपन्न इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम और काम के लिए तैयार लेवर फोर्स की अवेलेबिलिटी का एक प्रमाण है।

एक साल में 12.25% चढ़ा डाबर का शेयर
डाबर के शेयर में आज 1.87% की तेजी रही, यह 646.20 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 5.93% और 6 महीने में 19.31% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में डाबर के शेयर में 12.43% और इस साल अब तक 15.92% की तेजी देखने को मिली है।

140 साल पहले एक कमरे में दवा बनाने से शुरू हुई थी कंपनी
डाबर इंडिया लिमिटेड की शुरुआत 140 साल पहले 1884 में डॉक्टर एस. के. बर्मन ने की थी। शुरुआत में डॉ. बर्मन एक छोटे से घर में दवाएं बनाते थे और उसे उन लोगों तक पहुंचाते थे, जिन तक हेस्थ फैसिलिटिज की पहुंच नहीं थी।

समय के साथ इनकी दवाओं पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ता गया। डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर पुदीन हारा और डाबर लाल तेल सहित पर्सनल केयर कैटेगरी में डाबर आंवला और डाबर रेड पेस्ट कंपनी के कुछ लोकप्रिय प्रोडक्ट हैं।

[ad_2]
डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी: मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए MoU साइन किया, 250+ लोगों को जॉब मिलेगी

अभी नहीं खुलेगा शंभु बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा- किसानों से बात करते रहिए Latest Haryana News

अभी नहीं खुलेगा शंभु बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा- किसानों से बात करते रहिए Latest Haryana News

China opposes any country allowing Dalai Lama to visit: Foreign Ministry Today World News

China opposes any country allowing Dalai Lama to visit: Foreign Ministry Today World News