in

डल्लेवाल गिरफ्तार क्यों, पंजाब सरकार देगी जवाब: DGP हाईकोर्ट को देंगे रिपोर्ट, याचिका में दावा- उन्हें अवैध हिरासत में रखा – Punjab News Chandigarh News Updates

डल्लेवाल गिरफ्तार क्यों, पंजाब सरकार देगी जवाब:  DGP हाईकोर्ट को देंगे रिपोर्ट, याचिका में दावा- उन्हें अवैध हिरासत में रखा – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 19 मार्च को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था।

पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत अन्य किसानों को हिरासत में लेने के मामले में आज, सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। DGP स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेंगे। भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान गुरमुख सिंह ने 21 मार्च

.

गुरमुख सिंह ने कहा था डल्लेवाल 117 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उन्हें कैंसर है। 19 मार्च से उनका कोई पता नहीं है। वैसे तो 400 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया गया है। 50 किसानों के नाम की सूची उन्होंने अदालत को सौंपी थी।

पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं हिरासत में लिए गए सरवण सिंह पंधेर समेत अन्य किसानों को पटियाला की सेंट्रल जेल में रखा गया है।

ये तस्वीर 19 मार्च की है। चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं की सातवें दौर की वार्ता हुई थी। इसके बाद किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया था।

किसान नेताओं और केंद्र के बीच 7वें दौर की वार्ता फेल हुई 19 मार्च को चंडीगढ़ में आंदोलनकारी किसानों की केंद्रीय मंत्रियों से सातवें दौर की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद जोशी और पीयूष गोयल पहुंचे थे, जबकि पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत 3 मंत्री मीटिंग में शामिल हुए थे। बैठक में किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग पर अड़े रहे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की ओर से जो सूची साझा की गई है, उससे कुछ मुद्दे उठ सकते हैं। वे कृषि से जुड़े सभी मंत्रालयों से इस बारे में चर्चा करना चाहते हैं, जिसमें समय लग सकता है। 4 घंटे चली मीटिंग में कोई हल नहीं निकला था।

किसानों के टेंट को तोड़ दिया गया था। किसानों को हिरासत में भी लिया गया था।

किसानों के टेंट को तोड़ दिया गया था। किसानों को हिरासत में भी लिया गया था।

किसानों को हिरासत में लिया, दोनों बॉर्डर खुलवाए केंद्र से हुई मीटिंग में किसानों ने आशंका जताई थी कि सरकार उन पर कार्रवाई कर सकती है, क्योंकि सभी बॉर्डरों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस मुद्दे को लेकर किसानों ने पंजाब सरकार के मंत्रियों के साथ केंद्र सरकार की मीटिंग के बाद बैठक भी की थी। इसमें पंजाब सरकार के मंत्रियों ने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है। जैसे ही किसान मीटिंग के बाद चंडीगढ़ से पंजाब की सीमा, मोहाली में दाखिल हुए, वहां पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था।

इसके बाद किसानों को आगे नहीं जाने दिया गया और सभी को हिरासत में लेकर संगरूर ले जाया गया। साथ ही, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बुलडोजर एक्शन लिया गया, किसानों के टेंट और पंडाल हटा दिए गए। इसके अगले दिन, 20 मार्च को हरियाणा ने भी बॉर्डर से पक्की बैरिकेडिंग हटाकर दोनों बॉर्डरों से आवाजाही शुरू करवा दी।

डल्लेवाल की लगातार बदली जा रही है जगह किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अभी तक पुलिस की हिरासत में हैं। 19 मार्च को पता चला कि उन्हें पटियाला ले जाया गया था, फिर रात को ही जालंधर के PIMS अस्पताल लाया गया था। यहां डल्लेवाल के होने की जानकारी जब मीडिया को मिली तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

इसके बाद डल्लेवाल को जालंधर कैंट स्थित PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया, जहां किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी। वहां पहले पुलिस और फिर आर्मी की चौकसी लगी हुई थी। हालांकि, 23 मार्च को डल्लेवाल को पटियाला शिफ्ट कर दिया गया।

पहले कहा जा रहा था कि उन्हें राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन अब यह चर्चा है कि उन्हें किसी निजी अस्पताल में रखा गया है। वहीं, किसानों का कहना है कि डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है और उन्होंने पानी तक ग्रहण करना छोड़ दिया है।

किसानों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

हरियाणा के शंभू-खनौरी बॉर्डर से बैरिकेड हटा रही पुलिस:13 महीने बाद खुलेगा दिल्ली-अमृतसर हाईवे; डल्लेवाल को पंजाब के आर्मी एरिया में रखा गया

किसान आंदोलन के चलते पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग हटाई जा रही है। हरियाणा पुलिस गुरुवार सुबह से इसे हटा रही है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सीमेंट की यह बैरिकेडिंग की गई थी। पढ़ें पूरी खबर

शंभू-खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने की इनसाइड स्टोरी:72 घंटे पहले प्लानिंग, टकराव टालने को मीटिंग का दिन, पंधेर-डल्लेवाल की गैरमौजूदगी में एक्शन

#

शंभू और खनौरी बॉर्डर को 13 महीने बाद पंजाब पुलिस ने खाली करा लिया है। अफसरों ने इसके लिए 72 घंटे पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। योजना बनाने के साथ ही 18 मार्च को पंजाब के DGP गौरव यादव और स्पेशल DGP लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हुई। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
डल्लेवाल गिरफ्तार क्यों, पंजाब सरकार देगी जवाब: DGP हाईकोर्ट को देंगे रिपोर्ट, याचिका में दावा- उन्हें अवैध हिरासत में रखा – Punjab News

#
#
Gujarat Titans give lot of freedom to players: Rabada Today Sports News

Gujarat Titans give lot of freedom to players: Rabada Today Sports News

हरियाणा में अब सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस : रणजीत चौटाला  Latest Haryana News

हरियाणा में अब सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस : रणजीत चौटाला Latest Haryana News