in

डल्लेवाल केस की आज हाईकोर्ट में सुनवाई: मामला किसान नेता को पुलिस हिरासत में रखने का; आ सकता है कोर्ट का फैसला – Punjab News Chandigarh News Updates

डल्लेवाल केस की आज हाईकोर्ट में सुनवाई:  मामला किसान नेता को पुलिस हिरासत में रखने का; आ सकता है कोर्ट का फैसला – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जगजीत सिंह डल्लेवाल केस की आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई।

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के मामले में आज गुरुवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी। कोर्ट की तरफ से फैसला सुनाया जा सकता है। इससे पहले, 24 जनवरी को पंजाब सरकार की तरफ से स्टेटस

.

पुलिस ने बताया था कि डल्लेवाल हिरासत में नहीं हैं, बल्कि उन्हें पटियाला के अस्पताल में रखा गया है। अदालत ने उस समय आदेश दिया था कि उन्हें परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाए।

चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद लिया था हिरासत में

चंडीगढ़ से मीटिंग के बाद हिरासत में ले लिया 19 मार्च को चंडीगढ़ में आंदोलनकारी किसानों की केंद्रीय मंत्रियों से सातवें दौर की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद जोशी और पीयूष गोयल पहुंचे थे, जबकि पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत 3 मंत्री मीटिंग शामिल हुए।

खनौरी बॉर्डर पर किसानों को हटाने का एक्शन करते हुए पुलिस।

बैठक में किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग पर अड़े रहे।मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की ओर से जो सूची दी गई है, उससे कुछ मुद्दे उठ सकते हैं। वे कृषि से जुड़े सभी मंत्रालयों से इस बारे में चर्चा करना चाहते हैं, जिसमें समय लग सकता है। 4 घंटे चली मीटिंग में कोई हल नहीं निकला था।

जैसे ही किसान वापस जाने लगे तो चंडीगढ़ से पंजाब में एंट्री करते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। वहीं संगरूर के पास एम्बुलेंस में ही जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया। यहां किसानों और पुलिस में धक्कामुक्की भी हो गई।

एक साल बाद दोनों बॉर्डर खोले

इसके बाद 19 मार्च को पुलिस दोनों शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। पुलिस ने किसानों के द्वारा लगाए गए शेड और टेंट उखाड़ दिए। 20 मार्च की सुबह हरियाणा पुलिस दोनों बॉर्डरों पर पहुंची सीमेंट की बैरिकेडिंग हटा दी। शंभू बॉर्डर पर तो शाम को ही ट्रैफिक शुरू हो गया। खनौरी बॉर्डर पर पंजाब साइड ट्रॉली खड़ी होने के कारण यहां ट्रैफिक शुरू नहीं हो पाया। 21 मार्च को पुलिस ने यहां वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।

[ad_2]
डल्लेवाल केस की आज हाईकोर्ट में सुनवाई: मामला किसान नेता को पुलिस हिरासत में रखने का; आ सकता है कोर्ट का फैसला – Punjab News

छोटे से बच्चे ने की व्हाइट हाउस में ‘घुसपैठ’, सीक्रेट सर्विस वालों ने यूं पकड़ा – India TV Hindi Today World News

छोटे से बच्चे ने की व्हाइट हाउस में ‘घुसपैठ’, सीक्रेट सर्विस वालों ने यूं पकड़ा – India TV Hindi Today World News

अब Android में भी आ गया iPhone वाला काम का यह फीचर, फ्रेंड्स और फैमिली को रखेगा सेफ Today Tech News

अब Android में भी आ गया iPhone वाला काम का यह फीचर, फ्रेंड्स और फैमिली को रखेगा सेफ Today Tech News