{“_id”:”67602fd0ce53423c7e0cdd67″,”slug”:”bhupendra-singh-hooda-said-jagjit-dallewal-condition-is-worrying-center-should-immediately-talk-to-farmer-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”डल्लेवाल की हालत चिंताजनक: किसान नेता से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बोले- केंद्र तत्काल किसानों से बात करे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूपेंद्र सिंह हुड्डा। – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब हरियाणा की सीमा पर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे थे। डल्लेवाल से मुलाकात के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहा कि केंद्र सरकार को संवेदनहीन रवैया छोड़कर तत्काल किसानों से बात कर उनकी मांग पूरी करनी चाहिए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक है। सरकार तत्काल बातचीत करके उनका अनशन खत्म करवाए। वे नंबर बनाने के चक्कर में ऐसा नहीं कह रहे, बल्कि दिल से किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं। हुड्डा सोमवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Trending Videos
हुड्डा ने कहा कि अब तक किसानों का पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है। सरकार की बात मानते हुए किसान बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली जाने को भी राजी हो गए हैं। फिर भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक कदम है। प्रजातंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से कहीं भी आने-जाने या अपनी बात कहने का अधिकार है।
क्या विज किसी की परमिशन लेकर दिल्ली जाते हैं
उन्होंने सवाल किया क्या भाजपा के मंत्री अनिल विज किसी से परमिशन लेकर दिल्ली जाते हैं। किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद भाजपा ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। किसानों को दिए गए आश्वासन के मुताबिक अब तक एमएसपी कमेटी का कोई अता-पता नही है। अब किसान सरकार को वहीं वादा याद दिला रहे हैं। कांग्रेस शुरू से ही किसानों को स्वामीनाथन फार्मूले के तहत एमएसपी देने की पक्षधर रही है। भाजपा ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादे को भूल गई और किसानों की आय बढ़ाने की जगह लागत को कई गुना बढ़ा दिया।
मेयर का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी-हुड्डा
प्रदेश में हो रहे शहरी निकाय चुनाव को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार हैं। पार्टी मेयर का चुनाव पार्टी के चिन्ह पर लड़ेगी। वार्ड वाइज चुनाव के लेकर समय पर निर्णय लिया जाएगा। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के किसानों को लेकर दिल गए बयान पर हुड्डा ने कहा कि जिम्मेदार पद पर रहने वाले व्यक्ति को सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए।
भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया भाजपा ने
हुड्डा ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष के रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तर होने पर कहा कि भाजपा ने प्रदेश को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। न मेट्रो लेकर आए और ही बड़ा उद्योग लगाया। रोहतक आईएमटी में अब भी प्लाट खाली पड़े हैं। प्रदेश में जो नेशनल हाइवे बने हैं, उनमें 90 प्रतिशत कांग्रेस राज में मंजूर हुए थे। मौके कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा व पार्टी नेता चक्रवती शर्मा भी मौजूद रहे।
[ad_2]
डल्लेवाल की हालत चिंताजनक: किसान नेता से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बोले- केंद्र सरकार तत्काल किसानों से बात करे