in

डल्लेवाल की हड्डियां सिकुड़ने लगीं: 49 दिन से आमरण अनशन पर, डॉक्टर बोले- स्थिति चिंताजनक; शंभू-खनौरी मोर्चे के नेताओं से आज SKM की मीटिंग – Punjab News Chandigarh News Updates

डल्लेवाल की हड्डियां सिकुड़ने लगीं:  49 दिन से आमरण अनशन पर, डॉक्टर बोले- स्थिति चिंताजनक; शंभू-खनौरी मोर्चे के नेताओं से आज SKM की मीटिंग – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

49 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हडि्डयां सिकुड़ने लगी हैं।

फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज (सोमवार) 49वां दिन है। उनके डॉक्टरों ने बताया है अब डल्लेवाल की हड्डियां (विशेषकर आंख की साइड) सिकुड़नी शुरू हो गई हैं, जोकि चिंताजनक

.

वहीं, दूसरी तरफ इस आंदोलन को लेकर पटियाला के पातडां में एक मीटिंग होने जा रही है। इसमें हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी मोर्चे पर डटे किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता शामिल होंगे। मीटिंग में किसान आंदोलन के लिए SKM के समर्थन पर चर्चा होगी।

यदि आंदोलन को SKM का समर्थन मिला तो यह विशाल रूप ले सकता है, क्योंकि SKM के अंतर्गत करीब 40 जत्थेबंदियां हैं। वे सभी इस आंदोलन का हिस्सा होंगी। साथ ही यह संघर्ष पंजाब से निकलकर अन्य राज्यों में भी पहुंच जाएगा। 3 कृषि कानून के विरोध में जो आंदोलन दिल्ली में हुआ था, उसमें SKM ही प्रमुख थी।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जांच में लगे डॉक्टर।

शरीर को होने वाले नुकसान की नहीं होगी भरपाई 49 दिन से मरणव्रत पर बैठे डल्लेवाल की हालत खराब है। डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। पहले ही उन्हें बोलने में दिक्कत आ रही थी। अब उनका शरीर सिकुड़ना शुरू हो गया है। उनका शरीर खुद को ही खा रहा है। इसकी भरपाई दोबारा नहीं होगी। हालांकि, सरकारी व निजी डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखे हुए हैं।

पंजाब सरकार की ओर से धरनास्थल के पास ही एक अस्थायी अस्पताल और एंबुलेंस तैनात की हुई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि, अब तक डल्लेवाल मेडिकल सुविधा नहीं ले रहे हैं। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है।

रविवार को हिसार से किसानों का एक दल खनौरी पहुंचा। यहां उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी की।

रविवार को हिसार से किसानों का एक दल खनौरी पहुंचा। यहां उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी की।

आज यह प्रोग्राम होंगे मोर्चे पर खनौरी बॉर्डर पर अब 26 जनवरी तक लगातार हरियाणा के विभिन्न जिलों से किसानों के जत्थे आएंगे। रविवार को हिसार से किसानों का जत्था बॉर्डर पर पहुंचा था। जबकि, आज हरियाणा के सोनीपत से किसानों का जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर आएगा। इसके साथ ही किसानों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कृषि मार्केट पॉलिसी के ड्राफ्ट की कॉपियां जलाई जाएंगी। इसके लिए प्रोग्राम पहले ही तैयार किए गए हैं।

खनौरी मोर्चे पर 2 किसानों की मौत खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से अनशन कर रहे किसान जग्गा सिंह (80) की रविवार को मौत हो गई। वह फरीदकोट के रहने वाले थे। उन्होंने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनके 5 बेटे और एक बेटी है।

इससे पहले 9 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया था। मृतक की पहचान तरनतारन जिले के पहूविंड गांव में रहने वाले रेशम सिंह (55) के रूप में हुई। उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

खनौरी मोर्चे पर तबीयत बिगड़ने से किसान जग्गा सिंह की रविवार को मौत गई थी।

खनौरी मोर्चे पर तबीयत बिगड़ने से किसान जग्गा सिंह की रविवार को मौत गई थी।

जाखड़ बोले- MSP से पंजाब के किसानों का फायदा नहीं वहीं, रविवार को संघर्ष को लेकर पंजाब के भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ का बयान आया। उनका कहना था कि फसलों की MSP की कानूनी गारंटी पंजाब के किसानों के लिए नुकसानदायक है। पंजाब और हरियाणा के किसानों को गेहूं और धान की खरीद पर केंद्र की ओर से MSP दी जाती है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर MSP लागू होने से किसानों को मौजूदा व्यवस्था के तहत मिलने वाले लाभ से हाथ धोना पड़ेगा।

दूसरी तरफ हरियाणा में चरखी दादरी में सर्वजातीय फोगाट खाप ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। कहा गया है कि अगर डल्लेवाल शहीद हो गए, तो खाप पंचायतों के सहयोग से किसान आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा। खाप ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए केंद्र सरकार के माध्यम से किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाने का अनुरोध किया।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

हरियाणा में सर्वजातीय फोगाट खाप की केंद्र सरकार को चेतावनी:कहा-डल्लेवाल शहीद हुए तो आंदोलन होगा उग्र, खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 48वें दिन भी जारी है। रविवार को खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से अनशन कर रहे किसान की मौत हो गई। उन्होंने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
डल्लेवाल की हड्डियां सिकुड़ने लगीं: 49 दिन से आमरण अनशन पर, डॉक्टर बोले- स्थिति चिंताजनक; शंभू-खनौरी मोर्चे के नेताओं से आज SKM की मीटिंग – Punjab News

सेहतनामा-राम कपूर ने 18 महीने में 55 किलो वजन घटाया:  इतनी तेजी से वजन घटाना कितना सही, डाइटीशियन से जानें जरूरी बातें Health Updates

सेहतनामा-राम कपूर ने 18 महीने में 55 किलो वजन घटाया: इतनी तेजी से वजन घटाना कितना सही, डाइटीशियन से जानें जरूरी बातें Health Updates

Charkhi Dadri News: सांवड़ पीएचसी में रखा पोर्टेबल अस्पताल लाया जाएगा दादरी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सांवड़ पीएचसी में रखा पोर्टेबल अस्पताल लाया जाएगा दादरी Latest Haryana News