in

डल्लेवाल की सेहत नाजुक, बोलने में भी दिक्कत: पंजाब बंद को लेकर खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग, आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल का 31वां दिन – Punjab News Chandigarh News Updates

डल्लेवाल की सेहत नाजुक, बोलने में भी दिक्कत:  पंजाब बंद को लेकर खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग, आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल का 31वां दिन – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने कमरे में आराम करते हुए।

फसलों की MSP समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (वीरवार) को 31वें दिन में दाखिल हो गया है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं। वह इशारों से ही बातचीत कर रहे हैं। दूसरी तरफ

.

सरकारी डॉक्टरों को भी टेस्ट करने चाहिए

डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत चिंताजनक स्थिति में है। 30 दिनों से कुछ नहीं खाया और पानी के अलावा कुछ पिया नहीं है । उनके हाथ पीले पड़ गए। वह अब बोल नहीं पा रहे हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों एवं किसी संवैधानिक संस्थाओं को कोई गलतफहमी न रहे, इसलिए जगजीत सिंह डल्लेवाल के कीटोन बॉडी समेत सभी टेस्ट सरकारी डॉक्टरों को भी करने चाहिए और उनकी रिपोर्ट देश के साथ साझा करनी चाहिए।

MSP को लेकर हरियाणा सरकार से सवाल

किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले नोटिफिकेशन जारी कर के कहा था कि हम 24 फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी देने का फैसला ले रहे हैं। दोनों मोर्चों के नेता हरियाणा सरकार से यह सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या कोई भी राज्य सरकार अपने दम पर फसलों की MSP पर खरीद करने के लिए आर्थिक संसाधनों का इंतजाम कर सकती है? किसान नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार की एजेंसियां ज्यादातर खरीद केंद्रीय पूल के लिए करती हैं। जिसका बजट केंद्र सरकार की तरफ से ही आता है, तो क्या कोई राज्य सरकार बिना केंद्र सरकार के सहयोग के सभी फसलों की खरीद MSP पर कर सकती है? इसका जवाब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को देना चाहिए।

पंजाब सरकार के मंत्री किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करते हुए।

यूपी की खाप भी आई समर्थन में

किसान नेताओं ने दावा किया है कि किसान आंदोलन 2 के पक्ष में उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी उतर आई हैं। 29 दिसंबर को बास हिसार हरियाणा में होने वाली खापों की महापंचायत का वह पंचायतें भी हिस्सा बनेगी । इससे पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघर्ष का ऐलान किया था। वहीं, डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो जनवरी को सुनवाई है।

सरकार के कई मंत्रियों ने डल्लेवाल से मुलाकात की

25 दिसंबर को खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मिलने के लिए अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला पहुंचे थे। वहीं, बुधवार सुबह डल्लेवाल की जांच के लिए आ रही राजिंदरा अस्पताल पटियाला की टीम की कार हादसे का शिकार हो गई। कार सवार सभी डॉक्टरों का बचाव हो गया। दूसरी तरफ शाम को आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा की अगुआई में कई मंत्री और विधायक डल्लेवाल से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कई अन्य मेंबर मौजूद थे। उन्होंने डल्लेवाल को कहा है कि भले ही वह अपना अनशन जारी रखे, लेकिन मेडिकल सुविधाएं लेना शुरू कर दें।

[ad_2]
डल्लेवाल की सेहत नाजुक, बोलने में भी दिक्कत: पंजाब बंद को लेकर खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग, आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल का 31वां दिन – Punjab News

Rahul — the perennial giver primed to be the guiding light of India’s GenNext Today Sports News

Rahul — the perennial giver primed to be the guiding light of India’s GenNext Today Sports News

Gurugram News: एडवेंचर ट्रिप पर आई छात्रा जिपलाइन से गिरी  Latest Haryana News

Gurugram News: एडवेंचर ट्रिप पर आई छात्रा जिपलाइन से गिरी Latest Haryana News