in

डल्लेवाल की सेहत नाजुक: डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी, अनशन 95वें दिन में शामिल, आठ मार्च को महिला महापंचायत – Punjab News Chandigarh News Updates

डल्लेवाल की सेहत नाजुक:  डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी, अनशन 95वें दिन में शामिल, आठ मार्च को महिला महापंचायत – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल।

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन 2.0 को एक साल से ज्यादा समय हो गया है। जबकि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 95वें दिन में दाखिल हो गया है। हालांकि चार दिनों से उनकी तबीयत खराब है। उन्हें कंपकंपी बहुत ज्यादा लग

.

डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। हालांकि उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से साफ मना कर दिया है। वहीं, किसान नेताओं ने लोगों से आहवान किया कि वह आंदोलन को ताकत देने के लिए मोर्चे पहुंचे। आठ मार्च को किसान महापंचायत की तैयारियां चल रही है।

एकता मीटिंग रही बेनतीजा

शंभू और खनौरी मोर्च के नेताओं से एकता के लिए संयुक्त किसान मोर्चे के एसकेएम के नेताओं की छह घंटे तक चली मीटिंग बेनतीजा रही है। मीटिंग के बाद SKM के नेताओं ने कहा कि मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जो भी चीजें, तथ्य व एतराज मीटिंग में निकलकर सामने आए हैं। अब उनको लेकर तीनों मोर्चे अपने अपने संगठनों में चर्चा करेंगे। इसके बाद मीटिंग की अगली तारीख तय कर एकता की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। हालांकि मीटिंग की तारीख तय नहीं की गई है।

SKM के सीनियर किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने आज एकता को लेकर लंबी चर्चा हुई। मुकम्मल एकता को लेकर अभी तक कई ऐसी चीजें है, जिस पर अभी कई चर्चा करने की जरूरत है। कॉमन मिनिमम एकता संभव है। उस तरफ प्रयास करेंगे। फिर बड़ी एकता की तरफ बढ़ेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करते हुए। (फाइल फोटो)

19 मार्च को केंद्र सरकार से मीटिंग

किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें राउंड की मीटिंग 19 मार्च को चंडीगढ़ में ही होगी। 22 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में संघर्ष पर चल रहे किसानों से मीटिंग हुई थी। यह मीटिंग काफी अच्छे माहौल में हुई थी। किसानों की तरफ से इस दौरान एमएसपी की मांग को मजबूत करने वाले तथ्य व आंकड़े केंद्र सरकार के समक्ष पेश किए गए। इसके बाद केंद्र सरकार ने किसानों को वह आंकड़े उन्हें सौंपने को कहा था, ताकि उन पर अपने माहिरों से राय लेकर बातचीत को आगे बढ़ाया जा सकें।

[ad_2]
डल्लेवाल की सेहत नाजुक: डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी, अनशन 95वें दिन में शामिल, आठ मार्च को महिला महापंचायत – Punjab News

#
इन गंभीर बीमारियों का आज तक नहीं मिला कोई इलाज, लिस्ट में मौजूद हर नाम कर देगा हैरान Health Updates

इन गंभीर बीमारियों का आज तक नहीं मिला कोई इलाज, लिस्ट में मौजूद हर नाम कर देगा हैरान Health Updates

What do Germany’s election results mean? | Explained Today World News

What do Germany’s election results mean? | Explained Today World News