[ad_1]
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार
इस्लामाबाद: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल साफ नजर आ रहा है। भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर उसे उकसाया गया तो वह कड़ी प्रतिक्रिया देगा। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री इशाक डार ने यह बात कही है। डार ने जांच की मांग भी की है।
‘भारत ने बिना किसी सबूत के लगाए आरोप’
मंत्री इशाक डार ने कहा, “हम पहलगाम हमले के दौरान जानमाल के नुकसान से चिंतित हैं। हम अपनी संवेदना भी व्यक्त करते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम हमले के बाद भारत ने बिना किसी सबूत के और इतने नाटकीय तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ आरोप लगाए। पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है और हम शुरू से ही यह बात कहते आ रहे हैं।” डार ने एक लिखित बयान पढ़ते हुए कहा, “पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है। निर्दोष लोगों की जान लेने को किसी भी कारण या उद्देश्य से उचित नहीं ठहराया सकता।”
‘भारत कर रहा भड़काऊ बयानबाजी’
डार ने भारत पर पिछले कुछ दिनों से भड़काऊ बयानबाजी करने का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान संयम में विश्वास करता है। उन्होंने कहा, “हालांकि, किसी भी आक्रामक कार्रवाई के मामले में, पाकिस्तान अपनी संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए दृढ़ है।” लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, “हम तैयार हैं, हमारी परीक्षा मत लीजिए।”
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
डार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ घंटे पहले सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने 24-36 घंटों में भारत की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इससे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तनाव को कम करने के प्रयासों के बावजूद यह अब भी बढ़ रहा है। जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:
बाज नहीं आया पाकिस्तान! UN में करना चाहता था घटिया काम, अमेरिका और फ्रांस ने निकाली हेकड़ी
[ad_2]
डरे हुए हैं पाकिस्तानी मंत्री! पहलगाम आतंकी हमले पर पहले बहाए घड़ियाली आंसू, फिर…