[ad_1]
एसपी कार्यालय में तिरंगा यात्रा के लिए तैयार बाइक सवार
हरियाणा के जिला सिरसा की पुलिस डबवाली के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर गोल चौक से रेलवे फाटक तक “हर घर तिरंगा यात्रा” अभियान के तहत देशभक्ति गानों के साथ रैली निकाली।
.
हर घर तिरंगा रैली में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मचारी
पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने इस अवसर पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक डबवाली से दस मोटरसाइकिल राइडर को हर घर तिरंगा यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । एसपी ने बताया कि प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 14 अगस्त तक सभी घरों की छतों और संस्थानों के भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा।
तिरंगा यात्रा में शामिल पुलिस के जवान
युवाओं की भागीदारी अहम
इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ व अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो,ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए ।
इसके अतिरिक्त उप-पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल द्वारा गांव अबूबशहर,थाना औंढा पुलिस थाना सदर डबवाली पुलिस ने,थाना कालांवाली पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। इसके अलावा डीएसपी किशोरी लाल व राजीव कुमार ने अपने- अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली ।
[ad_2]
Source link