in

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल Latest Sonipat News

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल Latest Sonipat News


सोनीपत के खरखौदा में कोर्ट में पेशी पर जा रहे पिता-पुत्र की शुक्रवार सुबह करीब पौने दस बजे नेशनल हाईवे-334बी पर थाना कलां चौक के पास गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर करीब 15 फायर किए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को पांच साल पुराने नितिन सैनी हत्याकांड के प्रतिशोध में अंजाम दिया गया। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हैं।

गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर सिंह (50) और उनके पुत्र मोहित (25) सोनीपत अदालत में पेशी पर जा रहे थे। मोहित पर वर्ष 2020 में हुई नितिन सैनी की हत्या का मुकदमा दर्ज था। 




Trending Videos

Father and son killed by Scorpio-borne assailants in Sonipat

मौके पर जांच करती पुलिस और लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मोहित के दादा और धर्मबीर के पिता बुधराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीनों एक साथ बाइक पर निकले थे लेकिन वह थाना कलां चौक के पास उतर गए थे। इसके कुछ देर बाद सामने से आई एक स्कॉर्पियो ने मोहित और धर्मबीर की बाइक को टक्कर मारी जिससे दोनों पुल से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरे।

 


Father and son killed by Scorpio-borne assailants in Sonipat

मौके पर जांच करती टीम और लोगों की भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मोहित के हेलमेट के आर-पार हुई गोली

बाइक गिरते ही स्कॉर्पियो से खरखौदा निवासी राहुल, रोहतक के हुमायूंपुर निवासी मनीष और एक अन्य युवक निकले और दोनों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। करीब 15 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से ज्यादातर धर्मबीर और मोहित को लगीं। मोहित के हेलमेट के आर-पार भी गोली चली गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत एकत्र किए और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Father and son killed by Scorpio-borne assailants in Sonipat

पिता पुत्र की हत्या के बाद घटनास्थल पर उनकी बाइक व रेलिंग से टकराकर खड़ी हमलावरों की कार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


भागने के दौरान छोड़ी गाड़ी, लूटकर ले गए बाइक

वारदात के बाद हमलावरों की स्कॉर्पियो रेलिंग से टकरा गई और उसका टायर फंस गया। तीनों आरोपी गाड़ी छोड़कर थाना कलां की दिशा में भागे। रास्ते में उन्होंने तुर्कपुर निवासी सुरेश की बाइक हथियार के बल पर लूट ली और फरार हो गए। सुरेश ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है।

 


Father and son killed by Scorpio-borne assailants in Sonipat

मृतक पिता-पुत्र की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पहले भी कर चुके थे हमला, अब लिया बदला

बुधराम ने बताया कि वर्ष 2020 में खरखौदा के नितिन सैनी की हत्या के बाद से मोहित और नितिन के परिवार में रंजिश चल रही थी। पिछले साल 29 अक्तूबर को भी नितिन सैनी के पिता जगन दास के भतीजे राहुल ने अपने साथियों सन्नी और अंकुश के साथ मिलकर मोहित पर हमला किया था, जिसमें मोहित को कमर में गोली लगी थी। तीनों गिरफ्तार हुए थे लेकिन कुछ समय बाद वह राजीनामा के बहाने मोहित के संपर्क में आने लगे थे और इसी रंजिश में उन्होंने उनके पुत्र व पौत्र की हत्या कर दी।


डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

Haryana: महज 10 सेकेंड का खेल, विदेश में हरियाणा के युवक को गोली मारने का वीडियो आया सामने Latest Haryana News

Haryana: महज 10 सेकेंड का खेल, विदेश में हरियाणा के युवक को गोली मारने का वीडियो आया सामने Latest Haryana News

Lionel Messi’s Argentina match in India not to be played, scheduled for FIFA’s next window Today Sports News

Lionel Messi’s Argentina match in India not to be played, scheduled for FIFA’s next window Today Sports News