in

डंकी रूट से अमेरिका पहुंची हरियाणा के दंपती की कहानी: ​​​​​​​डोंकरों ने पत्नी–बच्चों को पीटा, करंट लगाया, मैक्सिको बॉर्डर पर जबरन धकेला, सवा करोड़ गंवाए – Kurukshetra News Today World News

डंकी रूट से अमेरिका पहुंची हरियाणा के दंपती की कहानी:  ​​​​​​​डोंकरों ने पत्नी–बच्चों को पीटा, करंट लगाया, मैक्सिको बॉर्डर पर जबरन धकेला, सवा करोड़ गंवाए – Kurukshetra News Today World News

[ad_1]

डंकी रूट का यह वीडियो अमेरिका से जबरन वापस भेजे परमजीत सिंह ने शेयर किया है।

अमेरिका से जबरन भारत भेजे गए हरियाणा के दंपती ने डंकी रूट से जाने में 1.20 करोड़ रुपए गंवा दिए। इस चक्कर में उन्होंने अपना घर भी बेच दिया। अब वापस लौटकर किराए के मकान में रह रहे हैं। डोंकरों को जब और रुपए नहीं मिले तो पत्नी और 2 बच्चों को पीटा गया।

.

उन्हें करंट लगाया गया। यही नहीं, जब अमेरिका में सख्ती देख उन्होंने एंट्री से मना किया तो मैक्सिको बॉर्डर पर बनी दीवार से उन्हें जबरन अमेरिका में धकेल दिया गया। 5 दिन पहले 5 फरवरी को जंजीरों में बंधकर वापस लौटे कुरूक्षेत्र के परमजीत ने अब डंकी रूट की भयावह कहानी बताई।

डंकी रूट के बारे में बताता परमजीत। पीछे उसके दोनों बच्चे और पत्नी बैठी हुई है।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें दंपती के बच्चों संग डंकी रूट पर जाने की पूरी कहानी…

बच्चों के लिए पहले करनाल छोड़ा, एजेंट्स ने अमेरिका भेजने का भरोसा दिया करनाल के हैबतपुर के परमजीत ने कहा- मैं और मेरी पत्नी ओमी देवी 5वीं तक ही पढ़े। उनके एक बेटा और एक बेटी है। वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे। इसीलिए करनाल छोड़ कुरूक्षेत्र में रहने लगे। इस दौरान सलिंद्र, जिंदा और रिंकू उन्हें मिले। तीनों ने कहा कि उसे परिवार समेत अमेरिका भेज देंगे। वहां जाते ही नौकरी मिल जाएगी।

डंकी रूट से अमेरिका जाने के बारे में बताते करनाल के परमजीत, जो अब कुरूक्षेत्र में रह रहे हैं।

डंकी रूट से अमेरिका जाने के बारे में बताते करनाल के परमजीत, जो अब कुरूक्षेत्र में रह रहे हैं।

दंपती और 2 बच्चों के 1.20 करोड़ मांगे एजेंट्स ने कहा कि परिवार में हर व्यक्ति के 30-30 लाख रुपए लगेंगे। चारों का उन्होंने 1.20 करोड़ रुपया मांगा। उनकी बातों में आकर वे बच्चों के भविष्य को देखते हुए अमेरिका जाने के लिए राजी हो गए। उन्होंने डेढ़ लाख रुपया एडवांस और अपना पासपोर्ट दे दिया। उनकी पत्नी का पासपोर्ट नहीं बना था, इसके लिए 8 लाख रुपए और दिए।

74 लाख में अपना घर बेचा, दिल्ली से रोम-पेरिस पहुंचाया एजेंट्स ने जब उन्हें अमेरिका के लिए सारी तैयारियां होने की बात कही तो उन्होंने अपना 74 लाख का घर बेच दिया। 18 दिसंबर को आरोपियों ने उनसे 40.50 लाख रुपए कैश ले लिए। इसके बाद 21 दिसंबर 2024 को उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से पहले रोम और फिर पेरिस पहुंचाया। यहां उन्होंने वॉट्सऐप कॉल कर कहा कि पनामा जाने वाली फ्लाइट रद्द हो गई है। उनको 27 दिसंबर को कोस्टारिका भेजा गया।

गाड़ी से मैक्सिको पहुंचाया, वहां कमरे में बंद किया इसके बाद एजेंट्स ने कहा कि उन्हें गाड़ी से मैक्सिको तक जाना पड़ेगा। फ्लाइट में न भेजने की वजह से करीब 15 दिन बाद वह गाड़ी से मैक्सिको पहुंचे। यहां जाते ही उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया। उनके पासपोर्ट और मोबाइल छीन लिए गए। वहां मौजूद डोंकरों ने उनसे और पैसे मांगने शुरू कर दिए।

रुपए न मिलने पर पीटा, बच्चों को मारने की धमकी दी जब उन्होंने कहा कि अमेरिका पहुंचाने के बाद पेमेंट करा देंगे तो डोंकरों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। पत्नी–बच्चों से भी मारपीट की गई। उन्हें सिर्फ इतना सा ही खाना दिया गया कि वे जिंदा रह सकें। पेमेंट न मिलने पर उनके बच्चों को करंट लगाया गया। बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई।

मामा के बेटे को वॉट्सऐप कॉल कर 70 लाख दिलाए इससे वह बुरी तरह से डर गए। जिन बच्चों के भविष्य के लिए वह अमेरिका जा रहे थे, उन्हीं की जिंदगी खतरे में पड़ गई। इस वजह से उन्होंने 15 जनवरी 2025 को मामा के बेटे को वॉट्सऐप कॉल की। उसे बताया कि बच्चों की जिंदगी खतरे में है। जिसके बाद उसने एजेंट्स को बकाया 70 लाख रुपए दे दिए।

डोंकरों ने बच्चों को मारने की धमकी देकर बॉर्डर पार कराया रुपए मिलने के बाद एजेंट्स ने डोंकरों से बात की। फिर उन्हें अमेरिका के बॉर्डर पर ले गए। तब उन्हें पता चला कि अमेरिका में अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू होने वाली है। इसलिए उन्होंने वहां एंट्री करने से मना कर दिया। यह देख डोंकरों ने फिर उनके बच्चों को मारने की धमकी दी। जिसके बाद जबरन उन्हें मैक्सिको की दीवार पार कराकर अमेरिका में धकेल दिया।

अमेरिका में एंट्री की वीडियो एजेंट्स को भेजी, वहां पुलिस ने पकड़कर डिपोर्ट किया इसके बाद डोंकरों ने उनके अमेरिका में एंट्री करने की वीडियो बनाई। इस वीडियो को उन्होंने एजेंट्स को भेज दिया। उनका मोबाइल भी रीसेट करा दिया। हालांकि अमेरिका में एंट्री करते ही अमेरिकन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कैंप में रखा। 5 फरवरी को परिवार समेत उन्हें जंजीरों में जकड़कर वापस अमृतसर एयरपोर्ट डिपोर्ट कर दिया गया।

अमेरिका जाने के लिए डंकी के 3 पड़ाव…

****************

डंकी रूट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

डंकी रूट पर हरियाणा के युवक की लाश का VIDEO:परिवार बोला- डोंकरों ने गोली मारी; ग्वाटेमाला में अमेरिकी बॉर्डर के करीब पहुंच गया था

अमेरिकन ड्रीम पूरा करने के लिए डंकी रूट से जाने के चक्कर में हरियाणा के कैथल के रहने वाले एक युवक ने जान गंवा दी थी। जब वह अमेरिकी बॉर्डर के करीब ग्वाटेमाला तक पहुंच गया तो डोंकरों ने उसे गोली मार दी। डोंकर उससे और रुपयों की डिमांड कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका जाने के डंकी रूट के VIDEO:कीचड़ से सने पैर, बारिश के बीच टेंट; डिपोर्ट किए हरियाणा के युवक ने बनाए थे

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर US मिलिट्री का C-17 प्लेन 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इन लोगों के पैर में चेन बांधी गई थी, जबकि हाथ भी बेड़ियों में जकड़े हुए थे। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
डंकी रूट से अमेरिका पहुंची हरियाणा के दंपती की कहानी: ​​​​​​​डोंकरों ने पत्नी–बच्चों को पीटा, करंट लगाया, मैक्सिको बॉर्डर पर जबरन धकेला, सवा करोड़ गंवाए – Kurukshetra News

VIDEO : रोहतक में विद्यार्थियों ने जाने तनाव मुक्त रहने के गुर  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक में विद्यार्थियों ने जाने तनाव मुक्त रहने के गुर Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: महिला ने लगाया झज्जर निवासी व्यक्ति पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: महिला ने लगाया झज्जर निवासी व्यक्ति पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप Latest Haryana News