{“_id”:”69007a8820b1c3f9ad055f3b”,”slug”:”donkey-route-usa-story-life-at-stake-in-pursuit-of-dollars-dream-of-a-big-house-small-house-and-land-also-lost-2025-10-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”डंकी रूट: ‘एक दिन…एक बर्गर’, डॉलर की चाह में दांव पर जीवन, बड़े घर के सपने में छोटा घर और जमीन भी हाथ से गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Donkey Route – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका में डॉलर कमाने की चाह में युवाओं ने अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगा दिया। डंकी मार्ग से अमेरिका पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी जान को भी आफत में डाला। परिवार को बड़ा घर और अच्छे लाइफ स्टाइल के सपने को पूरा करने के इस शार्टकट में छोटा घर और जमीन भी अब हाथ से निकल गई है।
अमेरिका से डिपोर्ट होकर पहुंचे भारतीय नागरिकों में 16 युवा करनाल जिले के हैं। इनमें ज्यादातर की हालत यह है कि अब वह और उनका परिवार घर में कैद हैं। जहां उन्हें लोगों के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है वहीं कर्ज की देनदारी का डर भी सता रहा है।
करनाल पहुंचे युवाओं में ज्यादातर ऐसे हैं जिनका एक साल तक जीवन अमेरिका की जेल में बीता। अब वहां के हालात बताते हुए परिवार की आंखों में भी आंसू हैं। बेटे को पूरे दिन में खाने के नाम पर केवल एक बर्गर ही मिलता था और वहां पहुंचने तक के सफर में ऐसा कई बार हुआ जब पीने को पानी भी दिन में एक बार ही नसीब हुआ।
[ad_2]
डंकी रूट: ‘एक दिन…एक बर्गर’, डॉलर की चाह में दांव पर जीवन, बड़े घर के सपने में छोटा घर और जमीन भी हाथ से गई