ठेके में हिस्सेदारी मांगने के आरोप में चार पर केस दर्ज


ख़बर सुनें

कैथल। गांव हरसौला में धमकी देकर शराब ठेके में हिस्सेदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तितरम थाना में ठेकेदार सिसला निवासी श्रवण की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।
श्रवण ने बताया कि वह शराब ठेकेदार है। उसने और प्यौदा निवासी नरेंद्र ने मिलकर छह गांवों के ठेके लिए हुए हैं। श्रवण ने बताया कि उसका एक ठेका हरसौला गांव में भी है। 13 जून की रात 10 बजे के करीब उसके पास आरोपी हरसौला निवासी रोहित का फोन आया। उसने कहा कि हरसौला गांव के ठेके में उसका भी हिस्सा कर ले और वह कोई भी पैसा नहीं देगा। उसे फ्री में हिस्सा चाहिए।
वह गांव हरसौला में बने ठेके पर 20 मिनट में आ रहा है। ठेके में हिस्सा नहीं देगा तो ठेके पर ताला लगा दूंगा। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। ठीक 20 मिनट के बाद रोहित अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाठी व गंडासी सहित ठेके पर आया व सेल्समैन के साथ मारपीट की और उसको ठेके से बाहर निकाल दिया। पुलिस जांच अधिकारी सुखबीर ने बताया कि हरसौला निवासी रोहित व अन्य तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैथल। गांव हरसौला में धमकी देकर शराब ठेके में हिस्सेदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तितरम थाना में ठेकेदार सिसला निवासी श्रवण की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।

श्रवण ने बताया कि वह शराब ठेकेदार है। उसने और प्यौदा निवासी नरेंद्र ने मिलकर छह गांवों के ठेके लिए हुए हैं। श्रवण ने बताया कि उसका एक ठेका हरसौला गांव में भी है। 13 जून की रात 10 बजे के करीब उसके पास आरोपी हरसौला निवासी रोहित का फोन आया। उसने कहा कि हरसौला गांव के ठेके में उसका भी हिस्सा कर ले और वह कोई भी पैसा नहीं देगा। उसे फ्री में हिस्सा चाहिए।

वह गांव हरसौला में बने ठेके पर 20 मिनट में आ रहा है। ठेके में हिस्सा नहीं देगा तो ठेके पर ताला लगा दूंगा। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। ठीक 20 मिनट के बाद रोहित अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाठी व गंडासी सहित ठेके पर आया व सेल्समैन के साथ मारपीट की और उसको ठेके से बाहर निकाल दिया। पुलिस जांच अधिकारी सुखबीर ने बताया कि हरसौला निवासी रोहित व अन्य तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

अग्निपथ योजना का विरोध: रेवाड़ी में युवाओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां… पथराव भी हुआ

ट्रिपल इंजन सरकार की अहमियत बताई