in

ठीक से देख नहीं पाता शेफाली जरीवाला का डॉग, पारस छाबड़ा ने बताई पराग त्यागी-सिम्बा के वायरल वीडियो की सच्चाई Latest Entertainment News

ठीक से देख नहीं पाता शेफाली जरीवाला का डॉग, पारस छाबड़ा ने बताई पराग त्यागी-सिम्बा के वायरल वीडियो की सच्चाई Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्हें अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद मृत घोषित कर दिया गया था. शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर उनकी …और पढ़ें

शेफाली जरीवाला सिम्बा को बेटे की तरह मानती थीं.

हाइलाइट्स

  • शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की आयु में निधन हुआ.
  • पराग त्यागी का डॉगी सिम्बा ठीक से देख नहीं पाता.
  • रश्मि देसाई ने ट्रोल्स को दया और सहानुभूति दिखाने का आग्रह किया.
मुंबई. शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियों में देखा गया था कि पराग अपने डॉग सिम्बा को टहलाते नजर आ रहे थे. इसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया था. अब पारस छाबड़ा ने बताया कि पराग त्यागी और उनके डॉग सिम्बा के साथ क्या हुआ. पारस ने आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में खुलासा किया कि शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी अपने पालतू कुत्ते, सिम्बा के बेहद करीब थे, उसे एक परिवार का सदस्य ही मानते थे.

पारस छाबड़ा ने कहा कि तीनों एक साथ रहते थे, और शेफाली के अचानक चले जाने से उनके घर में अब खालीपन आ गया है. पारस ने शेयर किया कि दुख के ऐसे पल में, पराग के लिए अपने पालतू कुत्ते को और भी कसकर पकड़ना स्वाभाविक है, जो अब शेफाली की अनुपस्थिति का एक हिस्सा बन गया है.

शेफाली जरीवारा के डॉगी सिम्बा को ठीक से दिखाई नहीं देता

पारस छाबड़ा ने आगे कहा, “लोग सोच सकते हैं कि यह अजीब है, लेकिन मैं उन्हें करीब से जानता हूं, इसलिए मैं उनकी मन की बात को समझ रहा हूं. इसके अलावा, उनके डॉगी की अब उम्र भी ज्यादा हो गई है वह ठीक से देख नहीं सकता है. तो, उसके प्रति पराग की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.”

पारस छाबड़ा सिम्बा को बताया सेंसेटिव

पारस छाबड़ा ने यह भी कहा कि सिम्बा को शेफाली की अनुपस्थिति का एहसास हो रहा. “कुत्ते बहुत संवेदनशील होते हैं – वे महसूस कर सकते हैं कि कुछ गलत है. सिम्बा को भी पता था कि शेफाली अब नहीं है. वह उनके निधन से दुखी और प्रभावित था.”

रश्मि देसाई ने ट्रोल्स को दिया था जवाब

शेफाली जरीवाला के निधन के कुछ ही घंटों बाद पराग त्यागी को अपने कुत्ते को घुमाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना को जन्म दिया, जिसमें कई उपयोगकर्ताओं ने ऐसे संवेदनशील समय में उनके ऐसा करने की आलोचना की. रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब दिया और लोगों से इस मुश्किल दौर में दया और सहानुभूति दिखाने का आग्रह किया. रश्मि ने लिखा, “अरे भैया, आइए हम निर्णय के बजाय दया और करुणा फैलाएं!

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

ठीक से देख नहीं पाता शेफाली का डॉग, पारस ने बताया पराग के वायरल वीडियो का सच

[ad_2]
ठीक से देख नहीं पाता शेफाली जरीवाला का डॉग, पारस छाबड़ा ने बताई पराग त्यागी-सिम्बा के वायरल वीडियो की सच्चाई

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, तारीख कर लें नोट Today Sports News

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, तारीख कर लें नोट Today Sports News

बुरी तरह बौखला गए बेन स्टोक्स, बीच मैदान में अंपायर से तीखी नोंक-झोंक; यहां समझें पूरा विवाद Today Sports News

बुरी तरह बौखला गए बेन स्टोक्स, बीच मैदान में अंपायर से तीखी नोंक-झोंक; यहां समझें पूरा विवाद Today Sports News