in

ठंड में लगातार अदरक कूट-कूटकर चाय बना रहे हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक Health Updates

ठंड में लगातार अदरक कूट-कूटकर चाय बना रहे हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक Health Updates

[ad_1]

अदरक सेहत के लिए फायदेमंद तो है लेकिन कहते हैं न किसी भी चीज की लत हमेशा से नुकसानदायक ही होती है. ठीक उसी तरह अगर आप बार-बार चाय में अदरक कूटकर डालते हैं और उसे फिर पीते हैं तो यह ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है. इसस आपको पेट में और सीने में जलन, दस्त, गैस और पेट दर्द की शिकायत हो सकती है.

साल 2019 की एक रिसर्च के मुताबिक अदरक के साइडइफेक्ट्स आपको शरीर पर दिखाई दे सकते हैं. अदरक वाली चाय ज्यादा पीने से सीने में जलन एसिड रिफ्लक्स के कारण होती है, जिससे छाती के निचले हिस्से में जलन होती है. पूरे दिन में 1 ग्राम से ज्यादा नमक  नहीं खाना चाहिए. 

अदरक वाली चाय या खाने में इसे डालकर खाने से शरीर में होने लगती हैं ये दिक्कतें

पेट में जलन: अदरक भले ही शरीर को गर्मी प्रदान करता हो, लेकिन इसका ज्यादा सेवन करने से पेट में जलन, एसिड बनने, गैस और कब्ज जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. हालांकि अगर आप इसका थोड़ी मात्रा में खाने के बाद सेवन करते हैं तो यह पेट फूलने की समस्या को कम कर सकता है.

ब्लड क्लॉटिंग को करता है प्रभावित: अदरक में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिससे खून को पतला किया जा सकता है. हालांकि इसका ज्यादा सेवन ब्लड क्लॉटिंग को प्रभावित कर सकता है. इसका ज्यादा सेवन करने से उन लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं, जो खून को पतला करने वाली दवाइयां ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में मिले HMPV वायरस के केस, जानें कैसे होगा टेस्ट और क्या है इसका सबसे बड़ा लक्षण

कम हो सकता है ब्लड शुगर लेवल: खाने में जरूरत से ज्यादा अदरक को शामिल करने से इंसुलिन के लेवल में बाधा पैदा हो सकती है. इसकी वजह से ब्लड शुगर का लेवल अचानक कम हो सकता है. 

मुंह में छाले: अगर आप बहुत ज्यादा अदरक का सेवन करते हैं तो यह समस्या आपको परेशान कर सकती है. इसलिए जितना हो सके, अदरक का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
ठंड में लगातार अदरक कूट-कूटकर चाय बना रहे हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक

U.S. transfers 11 Guantanamo detainees to Yemen after more than two decades without charge Today World News

U.S. transfers 11 Guantanamo detainees to Yemen after more than two decades without charge Today World News

ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप, बोले ‘सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बना रहे बाइडेन’ – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप, बोले ‘सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बना रहे बाइडेन’ – India TV Hindi Today World News