in

ट्रेन में जा रहे थे 2 शख्स, कमर पर बंधे कपड़े के थैले को देख RPF ने रोका; खोला तो… – India TV Hindi Politics & News

ट्रेन में जा रहे थे 2 शख्स, कमर पर बंधे कपड़े के थैले को देख RPF ने रोका; खोला तो… – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

केरल के कोल्लम में रेलवे स्टेशन पर पैसों की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो लोगों ने पैसों की तस्करी के लिए ट्रेन को इसलिए चुना ताकि भीड़ में इनके ऊपर किसी की नजर ना पड़े और आसानी से तस्कर अपने मकसद में कामयाब हो जाए। लेकिन शक के बाद दोनों को तस्करी कर लाए गए 44 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों लोगों को RPF और रेलवे पुलिस ने स्टेशन से पकड़ा। रुपयों के बारे में पूछने पर सटीक जानकारी नहीं दे पाने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कमर पर बंधे कपड़े के थैले में थे नोटों के बंडल

सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे कोल्लम-चेन्नई ट्रेन के पुनलुर स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम ने 2 संदेहास्पद लोगों की तलाशी ली। इस दौरान इनकी कमर पर बंधे कपड़े के थैले से नोटों का बंडल बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम मुत्थु (58) और अलगप्पन (58) है, जो विरुदुनगर, मदुरई के मूल निवासी हैं। दोनों ट्रेन से 44 लाख रुपये लेकर पहुंचे थे। वे तस्करी की गई रकम का स्रोत या अन्य दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

तस्करी के 44 लाख रुपये बरामद

Image Source : INDIA TV

तस्करी के 44 लाख रुपये बरामद

बांग्लादेश से अलीगढ़ तक नकली नोटों की तस्करी

वहीं, आपको बता दें कि नोटों की तस्करी का ऐसा ही एक मामला यूपी के अलीगढ़ से भी सामने आया है। अलीगढ़ में भी बांग्लादेश से नकली नोटों की तस्करी करने वाले 3 शातिर तस्करों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 500-500 के नकली नोटों को गड्डियां में 77 हजार रुपये के नकली नोट, 5 मोबाईल फोन, स्कूटी भी बरामद किए हैं। नकली नोट गैंग के खिलाफ एक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

ये तस्कर बांग्लादेश से नकली नोट मंगाते हैं। मालदा रूट का उपयोग करते हैं। पहले भी मालदा रूट से नकली नोटों की खेप देश में आने की बात सामने आ चुकी है।

Latest India News



[ad_2]
ट्रेन में जा रहे थे 2 शख्स, कमर पर बंधे कपड़े के थैले को देख RPF ने रोका; खोला तो… – India TV Hindi

कहीं आपके बच्चे का भी दिमाग तो नहीं हो रहा है कमजोर? ऐसे दो मिनट में करें चेक Health Updates

कहीं आपके बच्चे का भी दिमाग तो नहीं हो रहा है कमजोर? ऐसे दो मिनट में करें चेक Health Updates

पंजाब में RSS नेता रुलदा सिंह हत्याकांड में फैसला:  कोर्ट ने जगतार सिंह तारा को बरी किया, दूसरे केस में वापस जेल भेजा – Patiala News Chandigarh News Updates

पंजाब में RSS नेता रुलदा सिंह हत्याकांड में फैसला: कोर्ट ने जगतार सिंह तारा को बरी किया, दूसरे केस में वापस जेल भेजा – Patiala News Chandigarh News Updates