in

ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स, 11KV की जिंदा तार से चिपका, आग का गोला बन ब्लास्ट; VIDEO – India TV Hindi Politics & News

ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स, 11KV की जिंदा तार से चिपका, आग का गोला बन ब्लास्ट; VIDEO – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


करेंट लगने से आग का गोला बन शख्स हुआ ब्लास्ट

ओडिशा: रायगड़ा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मालगाड़ी पर चढ़ा एक शख्स हाई वोल्टेज करंट की तार से टच हो गया और पलक झपकते आग का गोला बनकर नीचे गिर गया। झुलसने की वजह से इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे। घटना मंगलवार सुबह की है।

शख्स करंट लगने से अपनी जान गंवा बैठा। मृतक की पहचान नरसिंह कांडा के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है, जो ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के बदनाला गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, नरसिंह कांडा अपने परिवार के साथ सिकंदरपुर में मजदूरी का काम करने गए थे। स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण उन्होंने घर लौटने का फैसला किया था।

लोगों ने चेतावनी भी दी

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नरसिंह, प्लेटफार्म नंबर- 5 पर एक मालवाहन ट्रेन की बोगी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें चेतावनी भी दी, लेकिन उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी। नरसिंह जैसे मालगाड़ी की खुली बोगी पर चढ़े तो उनका हाथ ऊपर उठ गया और वह 11KV की एक जिंदा तार से टकरा गए, जिससे उन्हें जबरदस्त करंट लग गया। इसकी वजह से उन्हें गंभीर जलन और चोटें आईं। वह मालगाड़ी की बोगी के नीचे गिर गए।

इलाज के दौरान हुई मौत

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें रायगड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। GRP ने उनके मोबाइल फोन को जब्त किया और उनके परिवार को इस दुखद घटना की जानकारी दी। नरसिंह की पत्नी और बेटा भी सिकंदरपुर से वापस लौट रहे थे, जिन्हें इस हादसे के बारे में बताया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिवार को शव सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच कर रही है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

“बीजेपी लोगों के दिलों में सबसे ऊपर”, अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में बड़े अंतर से जीत का किया दावा

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ पर्व का 11वां दिन आज, सुबह से लाखों लोग कर चुके त्रिवेणी में स्नान

Latest India News



[ad_2]
ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स, 11KV की जिंदा तार से चिपका, आग का गोला बन ब्लास्ट; VIDEO – India TV Hindi

Thailand same sex marriage: LGBTQ+ couples in Thailand register their marriages on the first day of law giving them equal status Today World News

Thailand same sex marriage: LGBTQ+ couples in Thailand register their marriages on the first day of law giving them equal status Today World News

BSNL को बड़ा झटका! तेजी से कम हो रही यूजर्स की संख्या, यह कंपनी निकली सबसे आगे Today Tech News

BSNL को बड़ा झटका! तेजी से कम हो रही यूजर्स की संख्या, यह कंपनी निकली सबसे आगे Today Tech News