in

ट्रेजरी से लेकर परीक्षा कक्ष तक हर जगह सीसीटीवी जरूरी : भूपेंद्र Latest Haryana News

ट्रेजरी से लेकर परीक्षा कक्ष तक हर जगह सीसीटीवी जरूरी : भूपेंद्र  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि जिला खजाना अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ओएमआर शीट और प्रश्न-पत्र के बॉक्स उनके कोड के अनुसार एक ही स्थान रखे जाएं। एक कोड के बॉक्स अलग-अलग जगह पर नहीं होने चाहिए।

ट्रेजरी से लेकर परीक्षा कक्ष तक हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और बॉक्स रखने, खोलने व पेपर देने की सारी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे के सामने होगी। प्रश्न-पत्र की सील खोलने से पहले दो अभ्यार्थियों से यह लिखवाया जाएगा कि ओएमआर व पेपर दोनों सीलबंद लिफाफे में हैं। उसके बाद उनकी सील को खोला जाएगा।

भूपेंद्र चौहान ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे आयोग की एजेंसी द्वारा लगवाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान शिक्षण संस्था के सीसीटीवी बंद रहेंगे। परीक्षार्थियों की जांच व बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर ही टीम तैनात रहेगी।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि दिव्यांग अभ्यार्थियों का पेपर उनके गृह जिला में ही होगा और उनको भूतल पर ही कमरों में बैठाया जाएगा। उनके साथ एक मैट्रिक पास सहायक जा सकता है।

केंद्र अधीक्षक भी दो-तीन विद्यार्थियों को दिव्यांग परीक्षार्थी की सहायता के लिए तैयार रखें। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के स्टाफ, ड्यूटी मेजिस्ट्रेट आदि को आई कार्ड जारी करने के लिए पीडब्लयूडी रेस्ट हाऊस में कर्मचारी चयन आयोग के जिला समन्वयक का एक ऑफिस स्थापित किया जा रहा है।

[ad_2]
ट्रेजरी से लेकर परीक्षा कक्ष तक हर जगह सीसीटीवी जरूरी : भूपेंद्र

पतंजलि के निवेश से ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था को कैसे मिल रही है नई दिशा? Business News & Hub

पतंजलि के निवेश से ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था को कैसे मिल रही है नई दिशा? Business News & Hub

Rewari News: शिव परिवार मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कराई  Latest Haryana News

Rewari News: शिव परिवार मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कराई Latest Haryana News