in

ट्रूडो ने ट्रंप को दी धमकी, “कनाडा पर टैरिफ लगाया तो अमेरिकियों को चुकानी होगी कीमत” – India TV Hindi Today World News

ट्रूडो ने ट्रंप को दी धमकी, “कनाडा पर टैरिफ लगाया तो अमेरिकियों को चुकानी होगी कीमत” – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो।

टोरंटो: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ी धमकी दे डाली है। ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कनाडाई उत्पादों पर  जब भी व्यापक टैरिफ लागू करने का फैसला करेंगे तो अमेरिकियों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। 

ट्रूडो का यह बयान तब आया है जब ट्रंप ने कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने के लिए निवर्तमान प्रधानमंत्री को प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने इसको खारिज कर दिया और अब ट्रम्प ने गुरुवार को ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि वह फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं। 

ट्रंप ने पहले ही दी थी कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी

बता दें कि ट्रम्प ने पहले ही धमकी दी थी कि वह पद संभालते ही मेक्सिको, कनाडा और चीन पर व्यापक नया टैरिफ लगाएंगे। हालांकि पहले दिन उन्होंने टैरिफ को लागू नहीं किया था। अब ट्रंप ने फरवरी से 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलानकर दिया है। इससे ट्रूडो भी बौखला गए हैं। 

ट्रूडो ने ट्रंप को दिया सख्त जवाब

ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप “चाहे वह जनवरी में आएं, 20 फरवरी को, 1 या 15 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के उपहार के रूप में, या 1 अप्रैल को या जब भी…वह ऐसा करेंगे, कनाडा उनको जवाबी टैरिफ के साथ जवाब देगा और ”अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए लगभग हर चीज़ की कीमतें बढ़ जाएंगी। ट्रूडो ने ओटावा में संवाददाताओं से कहा, “हमें नहीं लगता कि वह ऐसा चाहते हैं।”मेक्सिको के बाद अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार को लक्षित करके, ट्रम्प ने ऑटो, लकड़ी और तेल के बाजारों में गिरावट का जोखिम उठाया है – जो सभी उपभोक्ताओं तक जल्दी पहुंच सकते हैं।

तेल समृद्ध अलबर्टा के प्रमुख डेनिएल स्मिथ ने कहा कि अगर ट्रम्प कनाडाई तेल पर टैरिफ लगाते हैं तो कुछ राज्यों में अमेरिकियों को गैस के लिए प्रति गैलन एक डॉलर से अधिक का भुगतान करना पड़ सकता है। क्योंकि अमेरिका में प्रतिदिन खपत होने वाले तेल का लगभग एक चौथाई कनाडा से आता है। 24 जनवरी (एपी): 

Latest World News



[ad_2]
ट्रूडो ने ट्रंप को दी धमकी, “कनाडा पर टैरिफ लगाया तो अमेरिकियों को चुकानी होगी कीमत” – India TV Hindi

Sirsa News: खानपान में अनियमितता व भूखे पेट परिश्रम करना भी टीबी रोग का कारण Latest Haryana News

Sirsa News: खानपान में अनियमितता व भूखे पेट परिश्रम करना भी टीबी रोग का कारण Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार haryanacircle.com