{“_id”:”6773cb7d838f4dd3d2048302″,”slug”:”driver-and-cleaner-held-hostage-in-sonipat-three-accused-looted-tralla-truck-full-of-tiles-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ट्राला लूट ले गए बदमाश: सोनीपत में चालक और क्लीनर को बंधक बनाया, टाइल्स से भरा ट्रक भगा ले गए शातिर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर रही है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में लुटेरों ने टाइलों से भरा ट्राला ही लूट लिया। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल-वे पर पर जाखौली टोल प्लाजा से आगे तीन बदमाशों ने चालक व क्लीनर से मारपीट कर टाइल्स से भरा ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने चालक व क्लीनर को ट्राला में ही बंधक बना लिया और बाद में पलवल क्षेत्र में गाड़ी से उतारकर भाग गए। कुंडली थाना पुलिस ने ट्राला मालिक के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
झज्जर के गांव मातन निवासी महेंद्र ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनके ट्राला पर रोहतक के गांव घरोंठी निवासी रामदर्शन चालक और अजमेर क्लीनर है। दोनों 29 दिसंबर की रात को उनका ट्राला लेकर बहादुरगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुढ़ी के लिए चले थे। ट्राला में सोमानी टाइल्स भरी थी। जब वह जाखौली टोल प्लाजा से करीब तीन किलोमीटर आगे पहुंचे तो नीले रंग की कार उनकी ट्राला के आगे आकर रुकी। चालक ने ट्राला को रोक लिया। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थे। इससे पहले की चालक कुछ समझ पाते कार से तीन युवक उतरे और जबरन ट्राला में सवार हो गए। उन्होंने चालक व क्लीनर को पीटकर उन्हें बंधक बना लिया। एक युवक खुद ही ट्राला चलाने लगा।
बाद में वह चालक रामदर्शन व क्लीनर अजमेर को पलवल के होडल में ट्राला से उतारकर ट्राला भगा ले गए। इसके बाद चालक-क्लीलर ने घटना की जानकारी अपने मालिक महेंद्र को दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद लूट व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम बदमाशों का सुराग लगा रही है।
[ad_2]
ट्राला लूट ले गए बदमाश: सोनीपत में चालक और क्लीनर को बंधक बनाया, टाइल्स से भरा ट्रक भगा ले गए शातिर