in

ट्राइसिटी में कैब चालक हड़ताल पर: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में जुटे हैं, गवर्नर हाउस की तरफ करेंगे मार्च, रेट रिवाइज की मांग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में जुटे टेक्सी चालक, दोपहर में गवर्नर हाउस की तरफ करेंगे मार्च।

चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में आज (सोमवार) को टैक्सी नहीं चल रही है। कैब यूनियन की तरफ से हड़ताल की कॉल दी गई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड के सामने सारे टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ियों सहित जुटे हैं। वहीं, ऑटो चालक भी उनके पक्ष में आ गए हैं। दोपहर

.

कैब ड्राइवर का लंबे समय से उनकी मांग चल रही है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं रही है। कैब ड्राइवर काफी समय से दिक्कत आ रही है। यूनियन के नेताओं का कहना है कि बाइक टैक्सी की सेवा बंद होनी चाहिए। काफी समय से हम इन्हें ऑपरेट करने वाली कंपनियों से बात कर हैं, लेकिन कोई सुन रहा है। निजी नंबर वाली गाड़ी का काॅमर्शियल प्रयोग नहीं होना चाहिए। क्योंकि उनकी तरफ से पूरा टैक्स भरा जाता है। लेकिन वह हमारे सामने सवारी उठाकर ले जाते हैं। ड्राइवरों का कहना है कि गवर्नमेंट का रेट 32 रुपए है। हमारा रेट कम से कम 25 रुपए प्रति किलोमीटर होना चाहिए। अभी तक रेट काफी कम है।

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में प्रदर्शन करते हुए टैक्सी ड्राइवर

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में प्रदर्शन करते हुए टैक्सी ड्राइवर

हिमाचल में पंजाब वालों को किया जा रहा तंग

कैब ड्राइवरों का कहना है कि अभी तक हिमाचल में पंजाब व हरियाणा नंबर की गाड़ियों का मामला हल नहीं हुआ है। अभी भी वहां पर मारपीट हो रही है। इस संबंधी वीडियो रोजाना हमारे पास आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की तरफ से भी प्रशासन को ध्यान देना चहिए। ताकि लेागों को दिक्कत न उठानी पड़े।

[ad_2]
ट्राइसिटी में कैब चालक हड़ताल पर: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में जुटे हैं, गवर्नर हाउस की तरफ करेंगे मार्च, रेट रिवाइज की मांग – Chandigarh News

Mahendragarh-Narnaul News: महिला की हत्या से सहमे लोग, बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोलने की उठाई मांग haryanacircle.com

चांदी ₹2,456 गिरकर ₹80,882 प्रति किलो पर आई: सोने में भी ₹739 की गिरावट, ये ₹71,192 प्रति 10 ग्राम बिक रहा Business News & Hub