ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ती वारदातों से भड़के किसान


ख़बर सुनें

इंद्री। लगातार बढ़ रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं से गुस्साए किसानों ने बुधवार को ब्याना चौकी पर प्रदर्शन किया। किसानों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर ही चोर चोरी का सामान लाते हैं, फिर उसमें आग लगाकर कीमती सामान ले जाते हैं। जिससे साफ है कि पुलिस ड्यूटी में लापरवाही बरत रही है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया।
क्षेत्र में पिछले करीब दो महीनों में ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी करने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। भाकियू नेता मनजीत लालर का कहना है कि आये दिन क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना सामने आ रही है। जिस कारण किसान को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ फसल खराब होने का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द पुलिस प्रशासन ने चोरों को गिरफ्तार नहीं किया तो किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर राहुल, जसविंद्र मढ़ान, गुरमुख सिंह, विरेंद्र बुधरैन, बलदेव सिंह, रोहतास, रामकुमार और देशराज आदि काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने पर देने पड़ते हैं 16 हजार रुपये
किसान नेता मनजीत लालर का कहना है कि ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने के बाद नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए किसान को करीब 16 हजार रुपये बिजली निगम में जमा करवाने पड़ते हैं। उसके बाद भी दो सप्ताह से पूर्व नया ट्रांसफार्मर नहीं लगता। इसके लिए भी किसान कई दिनों तक निगम के चक्कर काटता है। इस दौरान पानी न मिलने से फसल को काफी नुकसान हो जाता है।
वर्जन
वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बढ़ाई जाएगी गश्त
ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करने के मामले में चोरों को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है, आगे भी कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।
– सतपाल सिंह, थाना प्रबंधक इंद्री
डेरे से छह भैंसें चोरी
असंध। डेरा फूला सिंह के एक डेरे से छह भैंस चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गुरुदेव सिंह वासी डेरा फूला सिंह ने बताया का उसका रिहायशी मकान सालवन रोड पर है। उसने पशुओं को डेरा फूला सिंह में तबेले में रखा था। भैंसों के पास उनका नौकर रहता है। सुबह पांच बजे उसके नौकर ने बताया कि मुख्य गेट पर लगा ताला तोड़कर चोर उनकी पांच भैंसें ले गए। इसी दौरान उसके चाचा राजपाल के पशु तबेले से भी एक भैंस चोरी कर ली है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

इंद्री। लगातार बढ़ रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं से गुस्साए किसानों ने बुधवार को ब्याना चौकी पर प्रदर्शन किया। किसानों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर ही चोर चोरी का सामान लाते हैं, फिर उसमें आग लगाकर कीमती सामान ले जाते हैं। जिससे साफ है कि पुलिस ड्यूटी में लापरवाही बरत रही है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया।

क्षेत्र में पिछले करीब दो महीनों में ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी करने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। भाकियू नेता मनजीत लालर का कहना है कि आये दिन क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की घटना सामने आ रही है। जिस कारण किसान को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ फसल खराब होने का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द पुलिस प्रशासन ने चोरों को गिरफ्तार नहीं किया तो किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर राहुल, जसविंद्र मढ़ान, गुरमुख सिंह, विरेंद्र बुधरैन, बलदेव सिंह, रोहतास, रामकुमार और देशराज आदि काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने पर देने पड़ते हैं 16 हजार रुपये

किसान नेता मनजीत लालर का कहना है कि ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने के बाद नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए किसान को करीब 16 हजार रुपये बिजली निगम में जमा करवाने पड़ते हैं। उसके बाद भी दो सप्ताह से पूर्व नया ट्रांसफार्मर नहीं लगता। इसके लिए भी किसान कई दिनों तक निगम के चक्कर काटता है। इस दौरान पानी न मिलने से फसल को काफी नुकसान हो जाता है।

वर्जन

वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बढ़ाई जाएगी गश्त

ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करने के मामले में चोरों को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है, आगे भी कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।

– सतपाल सिंह, थाना प्रबंधक इंद्री

डेरे से छह भैंसें चोरी

असंध। डेरा फूला सिंह के एक डेरे से छह भैंस चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गुरुदेव सिंह वासी डेरा फूला सिंह ने बताया का उसका रिहायशी मकान सालवन रोड पर है। उसने पशुओं को डेरा फूला सिंह में तबेले में रखा था। भैंसों के पास उनका नौकर रहता है। सुबह पांच बजे उसके नौकर ने बताया कि मुख्य गेट पर लगा ताला तोड़कर चोर उनकी पांच भैंसें ले गए। इसी दौरान उसके चाचा राजपाल के पशु तबेले से भी एक भैंस चोरी कर ली है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

.


What do you think?

कॉलेज में पढ़ रही छात्रा ने युवक पर परेशान करने का लगाया आरोप, केस दर्ज

सरसों चोरी करने वाला अंतर जिला बावरिया गिरोह के सरगना सहित पांच गुर्गे गिरफ्तार