[ad_1]
वॉशिंगटन डीसी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ग्रीनलैंड को लेकर अपने तेवर और कड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका अगर ग्रीनलैंड को आसान तरीके से हासिल नहीं कर पाया, तो दूसरे सख्त तरीके अपनाने होंगे।
ट्रम्प ने कहा, ‘हम ग्रीनलैंड के मुद्दे पर कुछ न कुछ करेंगे, चाहे उन्हें पसंद हो या न हो। अगर हमने ऐसा नहीं किया तो रूस या चीन ग्रीनलैंड पर कब्जा कर लेंगे। हम रूस या चीन को पड़ोसी के रूप में नहीं रखना चाहेंगे।’
ट्रम्प बोले- ग्रीनलैंड से आसान तरीके से सौदा चाहता हूं
ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सौदा आसान तरीके से हो जाए।’ हालांकि, उन्होंने डेनमार्क के प्रति अपनी नरमी भी जताई और कहा, ‘वैसे मैं डेनमार्क का बहुत बड़ा फैन हूं। वे मेरे साथ बहुत अच्छे रहे हैं।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका ग्रीनलैंड के लोगों को सीधे पैसे देकर उन्हें अमेरिका के साथ जुड़ने के लिए राजी करने की योजना बना रहा है। इसपर ट्रम्प ने कहा, ‘अभी मैं ग्रीनलैंड के लिए पैसे की बात नहीं कर रहा हूं। हो सकता है बाद में करूं।’ ट्रम्प ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा।
ग्रीनलैंड के पास रूसी और चीनी गतिविधियां बढ़ी
ट्रम्प ने ग्रीनलैंड के पास रूसी और चीनी नौसेना की बढ़ती गतिविधियों का हवाला दिया, जिसमें डिस्ट्रॉयर और पनडुब्बियां शामिल हैं। ट्रम्प ने जोर देकर कहा, “हम रूस या चीन को ग्रीनलैंड पर कब्जा करने नहीं देंगे।”
उन्होंने कहा कि वे चीन और रूस दोनों को पसंद करते हैं। उनके नेताओं व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन वह उन्हें ग्रीनलैंड नहीं दे सकते।
ट्रम्प बोले- मालिक बनकर बेहतर तरीके से रक्षा करेंगे
जब ट्रम्प से पूछा गया कि अमेरिका का पहले से ही वहां सैन्य अड्डा है, तो पूरे कब्जे की क्या जरूरत है। इसपर ट्रम्प ने जवाब दिया कि लीज काफी नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘जब हम मालिक होते हैं, तो हम इसकी रक्षा करते हैं। लीज की रक्षा उतनी नहीं की जाती। हमें पूरा मालिकाना हक चाहिए।’
ट्रम्प ने पुरानी कूटनीति की आलोचना भी की । उन्होंने कहा कि देश100 साल के सौदे नहीं कर सकते, बल्कि मालिकाना हक से ही रक्षा होती है।
[ad_2]
ट्रम्प बोले- रूस-चीन ग्रीनलैंड पर कब्जा कर लेंगे: इन्हें पड़ोसी के तौर पर नहीं चाहता; हमें दूसरे सख्त तरीके अपनाने होंगे

