सियोल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील होने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज 29 अक्टूबर को साउथ कोरिया में हो रहे एपेक CEO समिट में ये दावा किया। उन्होंने कहा- “भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील होगी, मैं पीएम मोदी का सम्मान करता हूं।”
ट्रम्प ने अपने भाषण में भारत-पाकिस्तान तनाव का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब दोनों देश लड़ रहे थे तो मैंने दोनों से जंग रोकने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की नकल भी उतारी और मोदी के लहजे में कहा, “नो वी विल फाइट।”
250% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी
ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इसके दो दिन बाद दोनों ने फोन किया और सीजफायर पर सहमति जता दी।
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की भी तारीफ की। मुनीर को उन्होंने जबरदस्त फाइटर बताया।

ट्रम्प ने मोदी को ‘किलर’ और ‘नाइसेस्ट लुकिंग गाय’ क्यों कहा?
- नाइसेस्ट लुकिंग गाय : ट्रम्प ने मोदी को ‘नाइसेस्ट लुकिंग गाय’ यानी सबसे अच्छा दिखने वाला आदमी कहकर उनकी पर्सनल अपील की तारीफ की है।
- किलर और टफ ऐज हेल: इसका मतलब मर्डरर नहीं, बल्कि कॉम्प्लीमेंट है। यानी, मोदी बाहर से सॉफ्ट लगते हैं, लेकिन अंदर से मजबूत हैं। ट्रम्प मोदी को “बैलेंस्ड लीडर” बता रहे हैं।
पीयूष गोयल ने कहा था-भारत बंदूक रखकर डील नहीं करता
कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बीते हफ्ते कहा था- भारत जल्दबाजी में सौदे और सिर पर बंदूक रखकर डील नहीं करता है।
गोयल ने कहा कि किसी भी ट्रेड डील को लॉन्ग टर्म नजरिए से देखा जाना चाहिए। भारत कभी भी जल्दबाजी में या किसी आवेश में आकर फैसला नहीं करता है।
हाई टैरिफ से निपटने के लिए भारत नए मार्केट की तलाश भी कर रहा है। अपनी शर्तों पर डील करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ट्रेड डील हमेशा लॉन्ग टर्म नजरिए से की जाती है।
US भारत के डेयरी सेक्टर में एंट्री चाहता है, इसलिए डील में देरी
अमेरिका चाहता है कि उसके डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, पनीर, घी को भारत में आयात की अनुमति मिले। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है और इस सेक्टर में करोड़ों छोटे किसान लगे हुए हैं।
भारत सरकार को डर है कि अगर अमेरिकी डेयरी उत्पाद भारत में आएंगे, तो वे स्थानीय किसानों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा धार्मिक भावना भी जुड़ी हुई हैं।
अमेरिका में गायों को बेहतर पोषण के लिए जानवरों की हड्डियों से बने एंजाइम (जैसे रैनेट) को उनके खाने में मिलाया जाता है। भारत ऐसी गायों के दूध को ‘नॉन वेज मिल्क’ यानी मांसाहारी दूध मानता है।

2030 तक व्यापार को 500 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य
भारत और अमेरिका का लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करना है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जुलाई 2025 में भारत का अमेरिका को निर्यात 21.64% बढ़कर 33.53 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 12.33% बढ़कर 17.41 अरब डॉलर रहा।
अमेरिका इस दौरान भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा, जिसके साथ 12.56 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। अप्रैल से भारत का अमेरिका को निर्यात लगातार बढ़ रहा है।

भारत पर कुल 50% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत पर 6 अगस्त को 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। यह आदेश 27 अगस्त से लागू होगा गया था।एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया है कि रूसी तेल खरीद की वजह से भारत पर यह एक्शन लिया गया है। इससे पहले उन्होंने 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था। अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लग रहा है।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/trump-said-there-will-be-a-trade-deal-with-india-soon-136281930.html

