in

ट्रम्प बोले- भारत रूसी तेल खरीदना दिसंबर तक बंद करेगा: अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1 हफ्ते में चौथी बार रूसी तेल खरीद का मुद्दा उठाया Today World News

ट्रम्प बोले- भारत रूसी तेल खरीदना दिसंबर तक बंद करेगा:  अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1 हफ्ते में चौथी बार रूसी तेल खरीद का मुद्दा उठाया Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से कहा है कि भारत अब रूस से तेल की खरीद धीरे-धीरे कम कर रहा है और साल के आखिर तक इसे लगभग खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि खुद PM मोदी ने उन्हें यह भरोसा दिया है।

व्हाइट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा, “तेल खरीदना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे तुरंत रोकना संभव नहीं है, लेकिन साल के अंत तक वे इसे जीरो कर देंगे। कल ही मेरी प्रधानमंत्री मोदी से इस बारे में बातचीत हुई है। यह एक बड़ी बात है, यह लगभग 40 प्रतिशत तेल है।”

पिछले एक हफ्ते में यह चौथी बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी तेल खरीद का मुद्दा उठाया है।

ट्रम्प ने पहले कब-कब बयान दिया था

  • 15 अक्टूबर: मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, यह एक बड़ा कदम है।
  • 17 अक्टूबर: भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, वे पहले 38% खरीदते थे और अब ‘पुलिंग बैक’ कर रहे हैं।
  • 19 अक्टूबर: मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उन्होंने कहा कि वे रूस से तेल नहीं करेंगे। अगर वे ऐसा कहना चाहें कि नहीं की बात हुई, तो उन्हें भारी टैरिफ चुकाना होगा और उन्हें वह नहीं करना होगा।

ट्रम्प बोले- ओबामा-बाइडेन की वजह से भारत-चीन करीब आए

ट्रम्प ने आगे चीन का जिक्र करते हुए कहा कि “रूस और चीन के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से कभी बहुत अच्छे नहीं रहे, लेकिन बाइडेन और ओबामा की नीतियों की वजह से दोनों देश अब एक-दूसरे के करीब आ गए हैं। उन्हें इतना करीब नहीं आना चाहिए था।”

खबर अपडेट हो रही है…

[ad_2]
ट्रम्प बोले- भारत रूसी तेल खरीदना दिसंबर तक बंद करेगा: अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1 हफ्ते में चौथी बार रूसी तेल खरीद का मुद्दा उठाया

हर यात्री को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाएगी रेलवे : बिट्टू Latest Haryana News

हर यात्री को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाएगी रेलवे : बिट्टू Latest Haryana News

Watch: Zelenskyy sees Gripen jets in action in Sweden Today World News

Watch: Zelenskyy sees Gripen jets in action in Sweden Today World News