in

ट्रम्प बोले- तेल की कीमत कम करे सऊदी: यूक्रेन में जंग रूकेगी; उद्योगपतियों से अपील- अमेरिका में बिजनेस करें, दुनिया में सबसे कम टैक्स दें Today World News

ट्रम्प बोले- तेल की कीमत कम करे सऊदी:  यूक्रेन में जंग रूकेगी; उद्योगपतियों से अपील- अमेरिका में बिजनेस करें, दुनिया में सबसे कम टैक्स दें Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने सऊदी अरब से तेल की कीमत में कटौती करने और दुनियाभर के उद्योगपतियों से अमेरिका में आकर बिजनेस करने को कहा।

QuoteImage

दुनियाभर में हर बिजनेसमैन के लिए मेरा एक साफ संदेश है। आइए अपना प्रोडक्ट अमेरिका में बनाइये और हम आपको दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे कम टैक्स लेंगे।

QuoteImage

ट्रम्प ने कहा कि वे सऊदी अरब और ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) से ‘तेल की कीमत कम करने’ के लिए कहेंगे। ट्रम्प ने कहा- सच कहूं तो मुझे हैरानी है कि उन्होंने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया।

ट्रम्प ने कहा कि तेल की कीमत अगर कम हुई तो यूक्रेन में जंग खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तेल की कीमत कम करने के साथ ही वे ब्याज दरें भी कम करने की कोशिश करेंगे। ट्रम्प ने दावा किया कि उनकी जीत के बाद अमेरिका में निवेश बढ़ने लगा है।

ट्रम्प ने गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सलाना बैठक को संबोधित किया।

ट्रम्प ने गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सलाना बैठक को संबोधित किया।

ट्रम्प बोले- कंपनियों को सबसे कम टैक्स देना होगा ट्रम्प ने कहा कि वे देश में बनने वाले प्रोडेक्ट पर न्यूनतम टैक्स लगाने पर काम कर रहे हैं। उनके शासन में अमेरिकी इतिहास में सबसे कम टैक्स देना होगा। वे अपने पहले कार्यकाल से भी कम कर देंगे।

ट्रम्प ने कहा कि अगर कोई बिजनेसमैन अपना प्रोडक्ट अमेरिका में नहीं बनाता। तो बहुत साफ शब्दों में कहूंगा कि आपको टैरिफ देना होगा। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका अपना व्यापार घाटा कम कर पाएगा और देश का खजाना भरेगा।

ट्रम्प ने गाजा में सीजफायर का भी श्रेय लिया। उन्होंने कहा- बाइडेन प्रशासन के आखिरी दिनों में जंग भले रुक गई हो लेकिन वे अगर न होते तो ऐसा संभव नहीं था। ट्रम्प ने कहा कि उन्हीं की वजह से इजराइल में बंधक अपने परिवारों के पास लौट आए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी जीत के बाद से पूरी दुनिया में एक रोशनी चमक रही है। यहां तक कि वे देश भी जो कि अमेरिका के बहुत खास दोस्त नहीं हैं, वे भी इस जीत से खुश हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि ट्रम्प की लीडरशिप में दुनिया का भविष्य कितना शानदार होगा।

सऊदी प्रिंस से बोले- अमेरिकी निवेश को 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाएं उन्होंने अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकसित करने के लिए किए गए 500 बिलियन डॉलर के निवेश का जिक्र किया। इसके साथ उन्होंने उन रिपोर्ट्स की भी चर्चा की जिसमें दावे किए गए थे कि सऊदी अरब, अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर निवेश करेगा। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्राउन प्रिंस सलमान इस निवेश को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाएंगे।

ट्रम्प ने भाषण की शुरुआत में अमेरिकी राजनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जो कुछ भी हो रहा था, उस पर से राष्ट्रपति बाइडेन कंट्रोल खो चुके थे। वे महंगाई नहीं रोक पा रहे थे। न ही देश में अपराधियों के आने पर रोक लगा पा रहे थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प बोले- तेल की कीमत कम करे सऊदी: यूक्रेन में जंग रूकेगी; उद्योगपतियों से अपील- अमेरिका में बिजनेस करें, दुनिया में सबसे कम टैक्स दें

VIDEO मौनी रॉय का डांस देखकर नहीं हटा पाएंगे नजरें Latest Entertainment News

VIDEO मौनी रॉय का डांस देखकर नहीं हटा पाएंगे नजरें Latest Entertainment News

​WHO is right: On the U.S. leaving the World Health Organization   Politics & News

​WHO is right: On the U.S. leaving the World Health Organization Politics & News