in

ट्रम्प बोले- गाजा पर कब्जा करेंगे, वहां रिजॉर्ट सिटी बनेगी: कहा- बदहाल गाजा शापित जगह, वहां कोई नहीं जाना चाहता Today World News

ट्रम्प बोले- गाजा पर कब्जा करेंगे, वहां रिजॉर्ट सिटी बनेगी:  कहा- बदहाल गाजा शापित जगह, वहां कोई नहीं जाना चाहता Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन3 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि गाजा प‌ट्टी पर अमेरिका कब्जा करेगा और यहां पर रिजॉर्ट सिटी (रिवेरा) बनाई जाएगी। यह पश्चिमी एशिया के लिए रोजगार और टूरिज्म का सेंटर बनेगा। ट्रम्प ने कहा कि बदहाल गाजा अब शापित जगह है, वहां कोई नहीं जाना चाहता है।

ट्रम्प ने कहा- गाजा बारूदी सुरंगों और आतंकी गुफाओं से पटा पड़ा है। पूरे गाजा को समतल बना कर वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा।

इजराइली प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा, ‘गाजा में रहने वाले 23 लाख लोगों को मिस्र और जॉर्डन जैसे देशों में बसाया जाएगा। पश्चिमी एशिया की समस्या को सुलझाने के बारे में अमेरिका ने अब लंबी अवधि के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है।

ट्रम्प के मुताबिक ये प्लान दुनिया भर के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। इसके नतीजे जल्द ही सामने आएंगे।’ नेतन्याहू ने कहा, ये ऐतिहासिक होने वाला है।

ट्रम्प भले ही गाजा को अपने कंट्रोल में लेने की बात कह रहे हैं, लेकिन क्या वह यह काम आसानी कर पाएंगे। इसे लेकर एक्सपर्ट्स की राय अलग ही नजर आती है…

गाजा पर अमेरिका कब्जा संभव है, क्या दिक्कतें आएंगी

अंतरराष्ट्रीय नियम और संधियां गाजा पर अमेरिका के पूर्ण कब्जे में आड़े आ सकती हैं। लेकिन नेतन्याहू का ट्रम्प को समर्थन है, वे गाजा को लीज पर दे सकते हैं। गाजा स्वायत्तशासी क्षेत्र फिलिस्तीन के पास है, लेकिन सैन्य और प्रशासनिक कब्जा इजराइल के पास ही है। वैसे ट्रम्प ने गाजा में अमेरिका की सेना को उतारने से इनकार नहीं किया है।

इजराइल का क्या रुख होगा

अमेरिका हर साल इजराइल को डेढ़ लाख करोड़ रुपए की सैन्य व 34 हजार करोड़ रुपए की अन्य मदद देता है। 1992 से अब तक 27 लाख करोड़ की मदद दे चुका है। इजराइल का अस्तित्व पश्चिम के विकसित देशों और अमेरिका के भरोसे ही टिका है।

रिजॉर्ट सिटी में कौन रहेगा

ट्रम्प का कहना है कि यहां पर वर्ल्ड सिटीजन रहेंगे। यानी उन्होंने अभी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन ये साफ है कि यहां अमेरिका परस्त पश्चिमी देशों के लोगों को ही बसाया जाएगा।

ट्रम्प प्लान के विरोध में कौन

ट्रम्प के प्लान के विरोध में प्रमुख अरब देश- सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन, कतर, तुर्किये आ चुके हैं। गाजा पर शासन करने वाले हमास ने तो इसे जातीय नरसंहार (एथनिक क्लींजिंग) करार दिया है। अमेरिकी डेमोक्रेट्स ने भी गाजा में अमेरिका के कब्जे का विरोध किया है।

ट्रम्प के अन्य देशों पर कब्जे या विलय से ये अलग कैसे

ट्रम्प अब तक ग्रीनलैंड द्वीप पर कब्जे, पनामा नहर के टेकओवर और अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में कनाडा के विलय के इरादे जता चुके हैं। लेकिन गाजा में सबसे बड़ी दिक्कत यहां रहने वाले 23 लाख लोगों को बसाने में आने वाली है। फिलिस्तीनी यहां से जाने का जबरदस्त विरोध करेंगे, जो शुरू भी हो चुका है।

[ad_2]
ट्रम्प बोले- गाजा पर कब्जा करेंगे, वहां रिजॉर्ट सिटी बनेगी: कहा- बदहाल गाजा शापित जगह, वहां कोई नहीं जाना चाहता

US Deport Indian: अपराधियों जैसा बर्ताव, ठंड में भी चलाते थे एसी, दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए रो पड़ा कुरुक्षेत्र का रोबिन Latest Haryana News

US Deport Indian: अपराधियों जैसा बर्ताव, ठंड में भी चलाते थे एसी, दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए रो पड़ा कुरुक्षेत्र का रोबिन Latest Haryana News

VIDEO : अमेरिका से लौटा कुरुक्षेत्र का रोबिन सिंह, दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए रो पड़ा Latest Haryana News

VIDEO : अमेरिका से लौटा कुरुक्षेत्र का रोबिन सिंह, दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए रो पड़ा Latest Haryana News