in

ट्रम्प पर हमला- सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट सस्पेंड: लापरवाही का आरोप, पिछले साल कान को छूकर निकली थी गोली Today World News

ट्रम्प पर हमला- सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट सस्पेंड:  लापरवाही का आरोप, पिछले साल कान को छूकर निकली थी गोली Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पिछले साल हुए जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षा में चूक के आरोप में सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। यह जानकारी ABC न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से दी है।

यह कार्रवाई ट्रम्प के हमले का एक साल पूरा होने से 4 दिन पहले हुई है। पेनसिल्वेनिया के बटलर में 13 जुलाई 2024 ट्रम्प पर गोली चलाई गई थी। यह गोली ट्रम्प के कान को लगती हुई निकल गई थी और वह घायल हो गए थे।

इस हमले में ट्रम्प की रैली में शामिल एक फायरफाइटर कोरी कॉम्पेराटोर की मौत हो गई थी। जवाबी कार्रवाई में मौके पर मौजूद सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स (20 वर्ष) को गोली मार दी थी।

सस्पेंड किए गए एजेंट्स को अपील का अधिकार दिया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक इन्हें 10 से 42 दिन तक के लिए सस्पेंड किया गया। इनमें सीनियर अधिकारी से लेकर निचले स्तर के फील्ड एजेंट शामिल हैं।

गोली लगने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रम्प को घेर लिया था।

गोली लगने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रम्प को घेर लिया था।

लापरवाही और खामियों के चलते हमला मुमकिन हुआ

हमले के बाद अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुरक्षा एजेंसियों की कई स्तरों पर लापरवाही और खामियों के चलते ट्रम्प पर हमला मुमकिन हो पाया।

रिपोर्ट में कहा गया,

QuoteImage

सीक्रेट सर्विस अब उस स्तर पर काम नहीं कर रही है जो उसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए जरूरी है। यह संस्था अब एक जड़ और लापरवाह सिस्टम में बदल चुकी है, जबकि खतरे लगातार बढ़ रहे हैं और तकनीक भी आगे बढ़ चुकी है।

QuoteImage

हमले के दस दिन बाद उस वक्त की सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया था।

बटलर की घटना के ठीक 9 हफ्ते बाद ट्रम्प पर एक और जानलेवा हमला हुआ था, जब वह फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स पर थे।

इन दोनों घटनाओं के बाद ट्रम्प को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई गई और उनकी रैलियों की योजना नई सुरक्षा गाइडलाइंस के तहत बनाई जाने लगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प पर हमला- सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट सस्पेंड: लापरवाही का आरोप, पिछले साल कान को छूकर निकली थी गोली

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज से:  बेअदबी मामले में कठोर कानून बनाने की तैयारी; विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज से: बेअदबी मामले में कठोर कानून बनाने की तैयारी; विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में – Punjab News Chandigarh News Updates

एक कप और’ की आदत कहीं ले न जाए हॉस्पिटल तक, गर्मागर्म चाय आपको न कर दे बीमार Health Updates

एक कप और’ की आदत कहीं ले न जाए हॉस्पिटल तक, गर्मागर्म चाय आपको न कर दे बीमार Health Updates