in

ट्रम्प ने USAID के अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा: मस्क बोले- ये आपराधिक संगठन, इसे बंद करने का समय आ गया Today World News

ट्रम्प ने USAID के अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा:  मस्क बोले- ये आपराधिक संगठन, इसे बंद करने का समय आ गया Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के दो टॉप अधिकारियों समेत कई कर्मचारियों को शनिवार देर रात (भारतीय समयानुसार रविवार) को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इनमें एजेंसी के डायरेक्टर जॉन वूर्हीज और डिप्टी डायरेक्टर ब्रायन मैकगिल शामिल हैं।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ये अधिकारी इलॉन मस्क के गवर्मेंट एफिशियन्सी डिपार्टमेंट (DOGE) के कर्मचारियों को एजेंसी के सिस्टम का एक्सेस देने से मना कर रहे थे।

DOGE कर्मचारियों ने USAID के हेडक्वार्टर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। कर्मचारियों ने सिस्टम का एक्सेस नहीं देने पर लॉ इनफोर्समेंट के मार्शल्स को बुलाने की धमकी दी।

DOGE कर्मचारी USAID के सिक्योरिटी सिस्टम की और कर्मचारियों की फाइलों को देखना चाह रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक ये गुप्त जानकारियां हैं।

इन्हें सिर्फ वहीं देख सकता है, जिसके पास इसकी मंजूरी होती है। हालांकि बाद में वे हेडक्वार्टर में घुसने में कामयाब रहे।

DOGE की इस कार्रवाई के बारे में शनिवार को कोई जानकारी सामने नहीं आई थी।

DOGE की इस कार्रवाई के बारे में शनिवार को कोई जानकारी सामने नहीं आई थी।

दावा- गुप्त जगहों पर घुसे, नागरिक की निजी जानकारी हासिल की

CNN ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि DOGE कर्मचारी बिना सिक्योरिटी क्लियरंस के USAID की गुप्त जगहों में घुसे और नागरिकों की गुप्त जानकारियां हासिल की। ट्रम्प की तरफ DOGE में नियुक्त की गई कैटी मिलर ने रविवार को DOGE कर्मचारियों की घुसपैठ की पुष्टि भी की।

कैटी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि किसी भी गुप्त सामग्री को बिना मंजूरी के एक्सेस नहीं किया गया था। दूसरी तरफ मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,

QuoteImage

USAID एक आपराधिक संगठन है। इसे बंद करने का समय आ गया है।

QuoteImage

USAID की वेबसाइट, सोशल मीडिया बंद

शनिवार को ही USAID की वेबसाइट बंद हो गई थी। इसके बदले अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर USAID का एक पेज जोड़ा गया है। एजेंसी का X अकाउंट भी शनिवार को बंद हो गया।

20 जनवरी को शपथ लेने के बाद ट्रम्प ने विदेशों को दी जाने वाली सभी तरह की मदद पर 90 दिनों की रोक लगाने के आदेश दिए थे। इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर ट्रम्प साइन कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प ने USAID के अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा: मस्क बोले- ये आपराधिक संगठन, इसे बंद करने का समय आ गया

5 साल बाद चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड की भारत में वापसी:  रिलायंस से डील के बाद भारत में एंट्री की इजाजत, 2020 में लगा था बैन Today World News

5 साल बाद चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड की भारत में वापसी: रिलायंस से डील के बाद भारत में एंट्री की इजाजत, 2020 में लगा था बैन Today World News

नए इनकम टैक्स कानून पर उद्योग जगत से मांगा गया सुझाव, टैक्सपेयर्स को होगा बड़ा फायदा – India TV Hindi Business News & Hub

नए इनकम टैक्स कानून पर उद्योग जगत से मांगा गया सुझाव, टैक्सपेयर्स को होगा बड़ा फायदा – India TV Hindi Business News & Hub