in

ट्रम्प ने हमास को धमकी दी: कहा- 20 जनवरी तक बंधकों को रिहा करो, नहीं तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे Today World News

ट्रम्प ने हमास को धमकी दी:  कहा- 20 जनवरी तक बंधकों को रिहा करो, नहीं तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे Today World News

[ad_1]

वाशिंगटन8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को धमकी दी है। द टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने इजराइल के बंधकों को तुरंत रिहा करने के लिए कहा है। ट्रम्प ने कहा कि अगर बंधकों को 20 जनवरी तक रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

ट्रम्प का यह बयान इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा से मुलाकात के बाद आया है। सारा ने रविवार को फ्लोरिडा के ट्रम्प इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में ट्रम्प से मुलाकात की थी। दोनों ने साथ डिनर भी किया था। इस दौरान सारा ने ट्रम्प से गाजा जंग और बंधकों की रिहाई को लेकर बात की थी।

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1208 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई थी। हमास ने इजराइल के 251 नागरिकों को बंधक बना लिया था। इनमें से कुछ बंधकों की मौत हो चुकी है। 97 बंधक अभी भी हमास के पास हैं। इजराइली आर्मी के मुताबिक इनमें से भी 35 बंधकों की मौत हो गई है।

फ्लोरिडा में रविवार को ट्रम्प के साथ बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा और बेटा येर ने डिनर किया।

फ्लोरिडा में रविवार को ट्रम्प के साथ बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा और बेटा येर ने डिनर किया।

इस हफ्ते पेरिस जाएंगे ट्रम्प

ट्रम्प इस हफ्ते के अंत में पेरिस जाने की योजना बना रहे हैं। वहां वे 7 दिसंबर को नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च के पुनः उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेगे। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह ट्रम्प की पहली विदेश यात्रा होगी।

फ्रांस सरकार ने ट्रम्प को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा था। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प की टीम इस यात्रा को लेकर फ्रांसीसी अधिकारियों से कई दिनों से बात कर रही थी।

नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च पेरिस में है, इसे करीब 850 साल पहले बनाया गया था।

नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च पेरिस में है, इसे करीब 850 साल पहले बनाया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक न्योता मिलते ही ट्रम्प तुरंत फ्रांस जाने के लिए तैयार हो गए। ट्रम्प को नोट्रे डेम कैथेड्रल से काफी लगाव है। अप्रैल, 2019 में जब यहां आग लगी थी तो ट्रम्प ने इसपर दुख जताया था। इस समारोह में 50 राष्ट्राध्यक्षों के आने की उम्मीद है।

डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ट्रम्प ने दो समधियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी:छोटे को मिडिल ईस्ट मामले का सलाहकार; बड़े को फ्रांस का राजदूत बनाएंगे

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अरब और मिडिल ईस्ट मामलों पर सलाहकार के पद पर अपने समधी मसाद बूलॉस को चुना है। मसाद, ट्रम्प की बेटी टिफनी के ससुर हैं। वे लेबनानी मूल के नागरिक हैं।

ट्रम्प ने मसाद को ये अहम जिम्मेदारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वे एक काबिल बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अरब अमेरिकी समुदाय के साथ संबंध कायम करने में अहम भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि मसाद ने ट्रम्प के चुनाव अभियान के दौरान अरब अमेरिकी और मुस्लिम नेताओं से वोट हासिल करने के लिए दर्जनों बैठकें की थीं। स्विंग स्टेट मिशिगन में ट्रम्प को मिली जीत में मसाद का बड़ा योगदान था। गल्फ न्यूज के मुताबिक मसाद ने मिशिगन के 3 लाख मुस्लिम वोटरों को ट्रम्प को वोट दिलवाया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प ने हमास को धमकी दी: कहा- 20 जनवरी तक बंधकों को रिहा करो, नहीं तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पंचकूला में:  PWD रैस्ट हाउस में अधिकारियों ने किया स्वागत; मीटिंग में 3 नए कानूनों पर चर्चा – Panchkula News Chandigarh News Updates

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पंचकूला में: PWD रैस्ट हाउस में अधिकारियों ने किया स्वागत; मीटिंग में 3 नए कानूनों पर चर्चा – Panchkula News Chandigarh News Updates

सजा भुगतने पहुंचे सुखबीर बादल: गले में तख्ती लटका स्वर्ण मंदिर में की सेवा, अकाली नेताओं ने साफ किए बाथरूम Chandigarh News Updates

सजा भुगतने पहुंचे सुखबीर बादल: गले में तख्ती लटका स्वर्ण मंदिर में की सेवा, अकाली नेताओं ने साफ किए बाथरूम Chandigarh News Updates