in

ट्रम्प ने यूरोपीय यूनियन और मेक्सिको पर 30% टैरिफ लगाया: जवाबी कार्रवाई पर और टैक्स लगाने की धमकी दी, टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे Today World News

ट्रम्प ने यूरोपीय यूनियन और मेक्सिको पर 30% टैरिफ लगाया:  जवाबी कार्रवाई पर और टैक्स लगाने की धमकी दी, टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे Today World News

[ad_1]

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

व्हाइट हाउस में 8 जुलाई को एक कैबिनेट बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ। (बाएं से दाएं)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 30% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से इन दोनों देशों से अमेरिका में आने वाले सामान पर टैरिफ लागू होगा। इस कदम की जानकारी उन्होंने अपने ‘ट्रुथ सोशल’ प्लेटफॉर्म पर दी।

ट्रम्प ने दोनों को ये भी धमकी दी कि अगर वे जवाबी कार्रवाई करते हैं, तो टैरिफ रेट और बढ़ा दी जाएगी।

ट्रम्प ने चिट्ठी में साफ लिखा-

QuoteImage

अगर आप जवाबी कार्रवाई करते हैं और टैरिफ बढ़ाते हैं, तो वो जितने भी प्रतिशत हों, मैं उन्हें हमारे 30% में जोड़ दूंगा।

QuoteImage

ये वही तरह की चिट्ठी है जो ट्रम्प ने दुनिया के कई बिजनेस पार्टनर्स को भेजी है, जिसमें अमेरिका में आने वाले विदेशी सामानों पर भारी टैरिफ लगाने की बात की गई है।

टैरिफ पर 6 महीने से चल रही थी बातचीत

टैरिफ को लेकर यूरोपीय यूनियन और मेक्सिको, अमेरिका के साथ बीते 6 महीने से बातचीत कर रहे थे। लेकिन ट्रम्प के फैसले से यह साफ हो गया है कि उनके बीच डील नहीं हो पाई।

यूरोपीय यूनियन दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है। इसमें यूरोप के 27 देश शामिल हैं। अमेरिका, यूरोपीय यूनियन के बीच हर दिन लगभग 3.5 अरब डॉलर का व्यापार होता है। वहीं, मेक्सिको अमेरिका का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है।

खबर अपडेट हो रही है…

[ad_2]
ट्रम्प ने यूरोपीय यूनियन और मेक्सिको पर 30% टैरिफ लगाया: जवाबी कार्रवाई पर और टैक्स लगाने की धमकी दी, टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स पर डिबेट:  कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर बोलीं- कई लोग ग्लूटाथियोन लेते हैं Latest Entertainment News

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स पर डिबेट: कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर बोलीं- कई लोग ग्लूटाथियोन लेते हैं Latest Entertainment News

Donald Rose, U.K.’s oldest WWII veteran, dies at 110 Today World News

Donald Rose, U.K.’s oldest WWII veteran, dies at 110 Today World News