in

ट्रम्प ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया: कहा- जल्द टैरिफ पर बात करेंगे; कनाडाई PM बोले- कमला की हार महिलाओं की प्रगति पर हमला Today World News

ट्रम्प ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया:  कहा- जल्द टैरिफ पर बात करेंगे; कनाडाई PM बोले- कमला की हार महिलाओं की प्रगति पर हमला Today World News

[ad_1]

वाशिंगटन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प ने कहा कि कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके खुशी हुई। फाइल फोटो

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के आपसी रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रूडो को मजाक उड़ाते हुए उन्हें कनाडा का गवर्नर बताया था। अब ट्रूडो ने कमला हैरिस की हार को महिलाओं की तरक्की पर हमला बताया है।

ट्रम्प ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा- कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके खुशी हुई। मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूंगा ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर बातचीत जारी रखें। इससे आने वाले दिनों में नतीजे बेहतरीन होंगे।

वहीं बुधवार को इक्वल वॉयस फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार को महिलाओं की प्रगति पर हमला बताया। उन्होंने कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें तरक्की की तरफ लगातार आगे बढ़ाना चाहिए।

इक्वल वॉयस फाउंडेशन के लैंगिग समानता कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रूडो ने कहा कि कमला हैरिस को नहीं हारना चाहिए था।

इक्वल वॉयस फाउंडेशन के लैंगिग समानता कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रूडो ने कहा कि कमला हैरिस को नहीं हारना चाहिए था।

अवैध प्रवासी रोको नहीं तो कनाडा पर 25% टैरिफ लगेगा बता दें कि ट्रूडो ने पिछले हफ्ते फ्लोरिडा में ट्रम्प के साथ डिनर किया था। इस दौरान ट्रम्प ने कहा था कि अगर कनाडा सरकार अमेरिका में अवैध प्रवासियों और नशीली दवाओं की एंट्री रोकने में नाकाम रहती है तो उस पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।

इसी दौरान ट्रम्प ने मजाक में कनाडा को अमेरिका 51वां राज्य बनने का भी ऑफर दिया।

कुछ दिन पहले ट्रूडो ने ट्रम्प के साथ प्राइवेट क्लब में डिनर किया था। तब ट्रूडो के साथ कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्लांक भी मौजूद थे।

कुछ दिन पहले ट्रूडो ने ट्रम्प के साथ प्राइवेट क्लब में डिनर किया था। तब ट्रूडो के साथ कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्लांक भी मौजूद थे।

मेक्सिको-कनाडा को सब्सिडी चाहिए तो US राज्य बन जाएं कुछ दिनों पहले ट्रम्प ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम कनाडा को हर साल 100 अरब डॉलर और मेक्सिको को लगभग 300 अरब डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी पर रोक लगानी चाहिए। अगर उन्हें सब्सिडी चाहिए तो अमेरिका का ही राज्य बन जाएं।

मेक्सिको बोला- हम पर टैरिफ लगाया तो US का ही नुकसान ट्रम्प के बयान पर पलटवार करते हुए मेक्सिको के इकोनॉमी मिनिस्टर ने कहा- अमेरिका में बिकने वाले 88% पिक-अप ट्रक मेक्सिको में ही बनते हैं। ये अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में काफी बिकते हैं, जहां से ट्रम्प को भारी वोट मिले हैं।

अगर ट्रम्प मेक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाते हैं, तो इससे गाड़ियों की कीमत में 3 हजार डॉलर तक का इजाफा हो सकता है। इससे न सिर्फ अमेरिकी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ेगा, बल्कि उसकी इकोनॉमी पर भी बुरा असर पड़ेगा।

……………………………………….

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालने पर कायम:कहा- पैदा होते ही US नागरिकता मिलने का अधिकार खत्म करूंगा, NATO छोड़ने का भी विचार

डोनाल्ड ट्रम्प ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद के अपने एजेंडे का खुलासा किया। ट्रम्प ने एक बार फिर अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने का प्लान दोहराया। साथ ही उन्होंने ड्रीमर्स अप्रवासी की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की बात की। यह खबर भी पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया: कहा- जल्द टैरिफ पर बात करेंगे; कनाडाई PM बोले- कमला की हार महिलाओं की प्रगति पर हमला

Trump says solving Ukraine crisis his top priority Today World News

Trump says solving Ukraine crisis his top priority Today World News

Myanmar ethnic armed group claims control of border region Today World News

Myanmar ethnic armed group claims control of border region Today World News