in

ट्रम्प ने जेलेंस्की को मामूली कॉमेडियन और तानाशाह कहा: बोले- वो बिना चुनाव के राष्ट्रपति; जेलेंस्की ने कहा था- वो झूठ में रह रहे Today World News

ट्रम्प ने जेलेंस्की को मामूली कॉमेडियन और तानाशाह कहा:  बोले- वो बिना चुनाव के राष्ट्रपति; जेलेंस्की ने कहा था- वो झूठ में रह रहे Today World News

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। ट्रम्प ने बुधवार को अपने मार-ए-लागो रिसोर्ट में दिए एक बयान में जेलेंस्की को तानाशाह कहा है। इससे दोनों नेताओं के बीच विवाद गहरा गया है।

इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि ट्रम्प पर गलत जानकारी के साथ रह रहे हैं। जेलेंस्की का ये बयान ट्रम्प के एक आरोप के जवाब में आया था। दरअसल ट्रम्प ने मंगलवार को कहा था कि ​​​​​​यूक्रेन में ​जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग गिरकर सिर्फ 4% रह गई है।

ट्रम्प ने बुधवार सोशल मीडिया पोस्ट पर एक पोस्ट भी की। इस पोस्ट में उन्होंने जेलेंस्की को एक मामूली कॉमेडियन और बिना चुनाव वाला एक तानाशाह बताया।

ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा कि, मुझे यूक्रेन से प्यार है, लेकिन जेलेंस्की ने बहुत खराब काम किया है। उसका देश तबाह हो गया है, और लाखों लोग अनावश्यक रूप से मारे गए हैं।

ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा कि, मुझे यूक्रेन से प्यार है, लेकिन जेलेंस्की ने बहुत खराब काम किया है। उसका देश तबाह हो गया है, और लाखों लोग अनावश्यक रूप से मारे गए हैं।

जेलेंस्की के समर्थन में आए यूरोपीय नेता

जेलेंस्की को तानाशाह कहने के खिलाफ यूरोपीय नेता उनके समर्थन में उतर आए हैं। जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि राष्ट्रपति ज़लेंस्की की लोकतांत्रिक वैधता को नकारना पूरी तरह से गलत और खतरनाक है।

ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने भी जेलेंस्की को फोन कर उनका प्रति समर्थन दिखाया। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक स्टार्मर ने कहा कि जंग के दौरान चुनावों को टालना पूरी तरह से सही था। जर्मन विदेश मंत्री अन्नालेना बैरबॉक ने ट्रम्प के बयान को बेतुका बताया है।

स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने भी ट्रम्प की आलोचना की है। कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो भी जेलेंस्की के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा कि कनाडा हमेशा यूक्रेन के समर्थन में खड़ा रहेगा।

ट्रूडो ने कहा कि यूक्रेन उस नियम-आधारित व्यवस्था के लिए लड़ रहा है, जिसने हमें दुनिया भर में सुरक्षित रखा है।

ट्रूडो ने कहा कि यूक्रेन उस नियम-आधारित व्यवस्था के लिए लड़ रहा है, जिसने हमें दुनिया भर में सुरक्षित रखा है।

जेलेंस्की बोले- ट्रम्प रूस के बनाए झूठे बुलबुले में जी रहे

अप्रूवल रेटिंग गिरने के ट्रम्प के दावे पर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि सबसे हालिया नतीजों में मुझे 58% वोट मिले हैं यानी इतने यूक्रेनी लोग मुझ पर भरोसा करते हैं। इसलिए अगर कोई मुझे सत्ता से हटाना चाहता है, तो ये अभी काम नहीं करेगा।

जेलेंस्की ने कहा कि रूस की तरफ से लगातार यूक्रेन को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। राष्ट्रपति ट्रम्प का हम सम्मान करते हैं, लेकिन अफसोस की बात है वे गलत जानकारी के बुलबुले में जी रहे हैं। मेरी अप्रूवल रेटिंग की गलत जानकारी रूस ही अमेरिका को दे रहा है।

दरअसल, यूक्रेन में राष्ट्रपति का कार्यकाल पिछले साल मई में खत्म हो चुका है। हालांकि यूक्रेन में फरवरी 2022 को रूसी आक्रमण के बाद से ही सैन्य शासन लागू है। इसका मतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव स्थगित किए गए हैं।

—————————–

रूस-यूक्रेन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

पुतिन जेलेंस्की से बातचीत करने को तैयार:कहा- पहली बैठक का मकसद US-रूस के बीच भरोसा बढ़ाना था; यूक्रेन के बिना समझौता नहीं होगा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा है कि वे यूक्रेन के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जंग रोकने के लिए किसी भी समझौते से यूक्रेन को बाहर नहीं रखा जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प ने जेलेंस्की को मामूली कॉमेडियन और तानाशाह कहा: बोले- वो बिना चुनाव के राष्ट्रपति; जेलेंस्की ने कहा था- वो झूठ में रह रहे

ऑनलाइन पंजीकरण जरूर करवाएं  मत्स्य पालक : जगदीश चंद्र Latest Haryana News

ऑनलाइन पंजीकरण जरूर करवाएं मत्स्य पालक : जगदीश चंद्र Latest Haryana News

इंटरनेट के दौर में सतर्क रहने की आवश्यकता : एसपी Latest Haryana News

इंटरनेट के दौर में सतर्क रहने की आवश्यकता : एसपी Latest Haryana News