in

ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाए: कहा- ICC ने शक्तियों का दुरुपयोग किया; इजराइली PM नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट का विरोध Today World News

ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाए:  कहा- ICC ने शक्तियों का दुरुपयोग किया; इजराइली PM नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट का विरोध Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली PM नेतन्याहू ने 4 फरवरी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। ट्रम्प ने ये कदम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ ICC की तरफ से जारी अरेस्ट वारंट के बाद उठाया है।

ट्रम्प ने आदेश में कहा कि अमेरिका और इजराइल इस कोर्ट के सदस्य नहीं हैं। न ही इसे मान्यता देते हैं। ICC ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ICC अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही जांच में मदद करने वाले व्यक्ति की संपत्ति जब्त करने और यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश भी दिया है।

नेतन्याहू अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने 4 फरवरी को व्हाइट हाउस में ट्रम्प से और 6 फरवरी को सांसदों से मुलाकात की थी। ICC ने 21 नवंबर को नेतन्याहू और गैलेंट के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराध, मानवाधिकार उल्लंघन और नरसंहार के मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया था।

10 जनवरी को निचले सदन से प्रतिबंध से जुड़ा बिल पास हुआ था।

10 जनवरी को निचले सदन से प्रतिबंध से जुड़ा बिल पास हुआ था।

10 जनवरी को अमेरिकी संसद के निचले सदन से बिल पास हुआ

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव ने 10 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा बिल पास किया था। बिल पर वोटिंग के दौरान 243 सांसदों ने इसके पक्ष में वोट किया, वहीं 140 सांसदों ने इसके विरोध में वोट किया।

समर्थन करने वालों में रिपब्लिकन पार्टी के 198 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 45 सांसद थे। किसी भी रिपब्लिकन सांसद ने बिल का विरोध नहीं किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाए: कहा- ICC ने शक्तियों का दुरुपयोग किया; इजराइली PM नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट का विरोध

Judge temporarily blocks Trump plan offering incentives for federal workers to resign Today World News

Judge temporarily blocks Trump plan offering incentives for federal workers to resign Today World News

इस देश में हटा बैन, छह साल बाद WhatsApp से वॉइस और वीडियो कॉल कर पाएंगे लोग, क्यों थी पाबंदी? Today Tech News

इस देश में हटा बैन, छह साल बाद WhatsApp से वॉइस और वीडियो कॉल कर पाएंगे लोग, क्यों थी पाबंदी? Today Tech News