in

ट्रम्प के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड संग ताजमहल देखने पहुंचे: डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई, मुमताज-शाहजहां का मकबरा देखा – Agra News Today World News

ट्रम्प के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड संग ताजमहल देखने पहुंचे:  डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई, मुमताज-शाहजहां का मकबरा देखा – Agra News Today World News

[ad_1]

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर गुरुवार को पहली बार ताजमहल देखने पहुंचे। गर्लफ्रेंड के साथ डायना बेंच पर फोटो खिंचवाई। मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज का मकबरा भी देखा। करीब 45 मिनट तक ताजमहल परिसर में रहे। उन

.

ट्रम्प जूनियर दोपहर 1.30 बजे विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से होटल अमर विलास ओबेरॉय गए। यहां उनके लिए कोहिनूर सुइट बुक था। इस सुइट का एक रात का चार्ज 7 से 8 लाख रुपए है। यहां कुछ देर रुके और लंच किया। लंच में उन्हें कॉन्टिनेंटल और इंडियन डिशेज सर्वे की गई।

गर्लफ्रेंड संग ताजमहल में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर।

सुइट में कपड़े बदलने के बाद वह गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे। फिर ताजमहल पहुंचे। उनके साथ 40 देशों के 126 विशेष मेहमान भी थे। ताजमहल से वे शाम साढ़े चार बजे निकले। फिर वापस होटल गए। वहां से अपना सामान लेकर खेरिया हवाई अड्डे गए। यहां से स्पेशल फ्लाइट से जामनगर गुजरात के लिए रवाना हुए।

6 साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के साथ आगरा पहुंचे थे। ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल के कैंपस में करीब डेढ़ किमी तक पैदल चले थे और फोटो सेशन भी कराया था। विजिटर बुक में ट्रम्प ने लिखा था- इमारत भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है।

3 तस्वीरें देखिए …

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी वाइफ और दोस्त के साथ डायना बेंज पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी वाइफ और दोस्त के साथ डायना बेंज पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई।

ताजमहल के बारे में बात करते हुए विशेष मेहमान।

ताजमहल के बारे में बात करते हुए विशेष मेहमान।

ताजमहल देखने आए 40 देशों के मेहमानों ने ली फोटो।

ताजमहल देखने आए 40 देशों के मेहमानों ने ली फोटो।

ताजमहल में सैर

दोपहर 3:15 पर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ताजमहल के रॉयल गेट से एंट्री की। रॉयल गेट पर ही 5 मिनट के लिए खड़े होकर उन्होंने ताजमहल को देखा। इसके बाद वह धीरे-धीरे सेंट्रल टैंक की तरफ बढ़े। सेंट्रल टैंक पर डायना बेंच पर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपने दोस्तों और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो खींचे।

सेंट्रल टैंक से उतरकर वे मुख्य गुंबद की तरफ बढ़े। यहां पर उन्होंने ताजमहल के इतिहास वास्तुकला और उसका निर्माण कैसे हुआ, इसकी जानकारी ली। उन्होंने शाहजहां और मुमताज की कब्र को भी देखा। 4:30 बजे वे गोल्फ कार्ट में बैठकर शिल्पग्राम पार्किंग की तरफ चले गए।

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की ताजमहल विजिट की पल-पल की अपडेट जानने के लिए नीचे लगे ब्लॉग से गुजर जाइए…

[ad_2]
ट्रम्प के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड संग ताजमहल देखने पहुंचे: डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई, मुमताज-शाहजहां का मकबरा देखा – Agra News

‘Wasn’t on my charts’: Trump to push for peace in Sudan after Saudi prince urges greater U.S. involvement Today World News

‘Wasn’t on my charts’: Trump to push for peace in Sudan after Saudi prince urges greater U.S. involvement Today World News

टीबी की कितनी स्टेज होती हैं, किस स्टेज में इंसान का बचना होता है मुश्किल? Health Updates

टीबी की कितनी स्टेज होती हैं, किस स्टेज में इंसान का बचना होता है मुश्किल? Health Updates