in

ट्रम्प के टैरिफ लगाने पर चीन की धमकी: कहा- अमेरिका जंग चाहता है तो यही सही, हम आखिर तक लड़ने को तैयार Today World News

ट्रम्प के टैरिफ लगाने पर चीन की धमकी:  कहा- अमेरिका जंग चाहता है तो यही सही, हम आखिर तक लड़ने को तैयार Today World News

[ad_1]

बीजिंगकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के एक दिन बाद चीन ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।

अमेरिका में चीन के दूतावास ने बुधवार को बयान जारी कर कहा-

QuoteImage

अगर अमेरिका जंग ही चाहता है तो जंग ही सही, फिर चाहे ट्रेड वॉर हो या फिर किसी दूसरे तरह की जंग। हम आखिर तक लड़ने के लिए तैयार हैं।

QuoteImage

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन किसी धमकी से नहीं डरता। हम पर धौंस जमाना काम नहीं करता। दबाव, जबरदस्ती या धमकी चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले का विरोध किया है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले का विरोध किया है।

अमेरिका ने 4 मार्च को चीन पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया अमेरिका ने फरवरी की शुरुआत में चीन पर 10% टैरिफ लगाया था। इसके एक महीने बाद ट्रम्प सरकार ने फिर से चीन पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

इसके बाद प्रवक्ता लिन जियान ने एक्स पर लिखा कि अमेरिका फेंटेनाइल (ड्रग) मुद्दे पर हर तरह की झूठी जानकारी फैला रहा है, चीन को बदनाम कर रहा है और बलि का बकरा बना रहा है। फेंटेनाइल के बहाने से चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ा रहा है। ऐसे कदम अनुचित हैं और इससे किसी का भी भला नहीं होगा।

चीन बोला- फेंटेनाइल संकट के लिए अमेरिका खुद जिम्मेदार लिन जियान ने कहा कि चीन की स्थिति साफ है। हम फेंटेनाइल के बहाने चीन पर दबाव डालने, उसे धमकाने और ब्लैकमेल करने का विरोध करते हैं। हम अमेरिका से अपील करते हैं कि वे अपने हितों को ध्यान में रखकर सही कदम उठाए।

प्रवक्ता लिन जियान ने यह भी कहा कि चीन, फेंटेनाइल पर सख्ती के लिए काफी पहले से कदम उठा रहा है। चीन ने 2019 में ही फेंटेनाइल से जुड़े दवाओं को मादक दवाओं की लिस्ट में शामिल किया था। तब चीन ऐसा करने वाला पहला देश बना था।

लिन जियान ने एक और पोस्ट में कहा कि अमेरिका के भीतर फेंटेनाइल संकट के लिए कोई और नहीं, बल्कि अमेरिका ही जिम्मेदार है। अगर अमेरिका सच में फेंटेनाइल मुद्दे को सुलझाना चाहता है, तो उसे चीन से बात करनी चाहिए और एक-दूसरे को बराबरी का दर्जा देना चाहिए।

2 अप्रैल से जैसे को तैसा टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प

ट्रम्प ने बुधवार सुबह अमेरिकी कांग्रेस के जॉइंट सेशन को संबोधित किया। उन्होंने 2 अप्रैल से दुनियाभर में रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जो भी हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम भी उन पर उतना ही लगाएंगे। ट्रम्प ने हंसते हुए कहा कि मैं इसे 1 अप्रैल को लागू करना चाहता था, लेकिन फिर लोग इसे ‘अप्रैल फूल’ समझते।

ट्रम्प ने कहा कि उनके प्रशासन के तहत, अगर कोई कंपनी अमेरिका में अपना प्रोडक्ट नहीं बनाएगी, तो उसे टैरिफ देना होगा। कुछ मामलों में, यह टैरिफ बहुत बड़ा होगा।

उन्होंने कहा कि दूसरे देश अमेरिका पर भारी टैक्स और टैरिफ लगाते हैं, जबकि अमेरिका उन पर बहुत कम लगाता है। यह बहुत अन्यायपूर्ण है। दूसरे देश दशकों से हम पर टैरिफ लगाते आ रहे हैं, अब हमारी बारी है।

……………………………………..

ट्रम्प और टैरिफ से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प के टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट:कनाडा-मेक्सिको पर 25%, चीन पर 10% टैरिफ बढ़ाया; बदले में कनाडा-चीन ने भी टैरिफ लगाए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के बाद मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई। अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 2% तक गिर गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प के टैरिफ लगाने पर चीन की धमकी: कहा- अमेरिका जंग चाहता है तो यही सही, हम आखिर तक लड़ने को तैयार

इन 5 शहरों से आता है भारत के Mutual Fund निवेश का आधा हिस्सा – India TV Hindi Business News & Hub

इन 5 शहरों से आता है भारत के Mutual Fund निवेश का आधा हिस्सा – India TV Hindi Business News & Hub

दो भूकंप के झटकों से दहला भारत का ये राज्य, खौफ में लोग, इतनी रही तीव्रता – India TV Hindi Politics & News

दो भूकंप के झटकों से दहला भारत का ये राज्य, खौफ में लोग, इतनी रही तीव्रता – India TV Hindi Politics & News