in

ट्रम्प के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार ने जीती डिबेट: कहा- ट्रम्प की वजह से दुनिया में शांति आई थी; दोनों ने इजराइल का समर्थन किया Today World News

ट्रम्प के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार ने जीती डिबेट:  कहा- ट्रम्प की वजह से दुनिया में शांति आई थी; दोनों ने इजराइल का समर्थन किया Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बुधवार (भारतीय समय के मुताबिक) को उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच बहस हुई। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम वॉल्ज और रिपब्लिकन कैंडिडेट जेडी वेंस ने 90 मिनट तक डिबेट की। डिबेट CBS न्यूज ने आयोजित कराई थी।

डिबेट के बाद हुए पोल्स में डोनाल्ड ट्रम्प के साथी उम्मीदवार जेडी वेंस को जीता बताया गया। CBS यूगॉव पोल के मुताबिक 42% लोगों ने वेंस को डिबेट का विजेता माना है। वहीं, 41% लोगों ने माना कि टिम वॉल्ज की जीत हुई। 17% लोगों ने माना कि मुकाबला बराबरी पर रहा।

BBC के मुताबिक वॉल्ज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छा कमबैक किया। वहीं, कई एक्सपर्ट्स ने कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार वेंस ने सीधे शब्दों में अपनी बातें रखीं। उन्होंने वॉल्ज के वादों को लेकर कहा कि अभी डेमोक्रिटक पार्टी की सरकार है। वे जो वादे कर रहे हैं वो उन्हें इस कार्यकाल में पूरा कर सकते थे।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को चुनाव हैं। दोनों प्रमुख पार्टियों की ये आखिरी डिबेट थी। राष्ट्रपति पद के लिए अब तक दो डिबेट हो चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहली बहस के बाद रेस से बाहर हो गए थे। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने उनकी जगह ली और ट्रम्प के साथ दूसरी बहस में हिस्सा लिया था।

डिबेट से पहले टिम वॉल्ज और जेडी वेंस ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया।

डिबेट से पहले टिम वॉल्ज और जेडी वेंस ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया।

डिबेट के दौरान वॉल्ज कई बार आक्रामक नजर आए।

डिबेट के दौरान वॉल्ज कई बार आक्रामक नजर आए।

दोनों नेताओं के बीच 90 मिनट तक बहस चली।

दोनों नेताओं के बीच 90 मिनट तक बहस चली।

डिबेट के समापन के बाद वॉल्ज अपनी पत्नी ग्वेन के साथ नजर आए।

डिबेट के समापन के बाद वॉल्ज अपनी पत्नी ग्वेन के साथ नजर आए।

वेंस की पत्नी उषा भी डिबेट के दौरान मौजूद रहीं।

वेंस की पत्नी उषा भी डिबेट के दौरान मौजूद रहीं।

डिबेट से पहले दोनों ने हाथ मिलाया ट्रम्प और बाइडेन के उलट दोनों ही दलों के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने बहस से पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाया। दोनों ने मिडिल ईस्ट संकट, अमेरिकी इकोनॉमी, अबॉर्शन, हेल्थ केयर, इमिग्रेशन, गन वॉयलेंस, क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर बहस की।

डिबेट के दौरान डेमोक्रेट नेता वॉल्ज ने ट्रम्प की ज्यादा उम्र पर भी लोगों का ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि 80 साल के ट्रम्प असली मुद्दे पर ध्यान देने की बजाय भीड़ जुटाने पर ध्यान देते हैं। डिबेट के दौरान दोनों पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे की आलोचना करने के बजाय राष्ट्रपति उम्मीदवारों की आलोचना की।

दोनों उम्मीदवारों ने इजराइल का समर्थन किया डिबेट की शुरुआत मिडिल ईस्ट संकट से हुई। मिनिसोटा गवर्नर वॉल्ज ने कहा कि अमेरिका को मिडिल ईस्ट में अपनी मौजूदगी बनाए रखनी चाहिए और इजराइल के साथ खड़ा रहना चाहिए। डेमोक्रेटिक नेता ने कहा कि कमला हैरिस अपने साथी देशों की अहमियत समझती हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प का अपने सहयोगी देशों को मदद करने का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

इसके जवाब में रिपब्लिकन उम्मीदवार वेंस ने कहा कि वॉल्ज के ये आरोप बेबुनियाद हैं। जब ट्रम्प राष्ट्रपति थे तो उन्होंने इजराइल का काफी साथ दिया था। वेंस ने कहा कि हमें अपने सहयोगियों की मदद करनी चाहिए चाहे वे कहीं भी कितनी भी बुरी हालत में क्यों न हों।

वॉल्ज और वेंस के बीच डिबेट की अहम बातें…

1. ईरान पर

टिम वॉल्ज- हमारे पास ऐसे देशों का गठबंधन था जिन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोक रखा था, लेकिन ट्रम्प ने उसे खत्म कर दिया। उनकी खराब लीडरशिप की वजह से ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच गया। ईरान की एटॉमिक पावर लगातार बढ़ रही है।

जेडी वेंस- ट्रम्प ने अपने चार साल के दौरान अमेरिका की ताकत बढ़ाई और दुनिया में शांति कायम रखी। जेडी वेंस ने ट्रम्प की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नीतियों की वजह से दुनिया में स्थिरता आई थी।

2. इकोनॉमी

टिम वॉल्ज- डेमोक्रेटिक पार्टी को मिडिल क्लास की चिंता है। पार्टी ये कोशिश करेगी कि मिडिल क्लास के कंधों से टैक्स का बोझ कम हो।

जेडी वेंस- अमेरिकी इकोनॉमी की हालत बुरी हो रही है। हम सीधे-सादे उपायों को अपनाकर इसे ठीक करेंगे। हम इसके लिए एक्सपर्ट की बात नहीं सुनेंगे बल्कि आम लोगों की बात सुनेंगे। ट्रम्प ने ऐसे ही काम किया था।

टिम वॉल्ज ने कहा कि 80 साल के ट्रम्प असल मुद्दों के बजाय भीड़ को खुश करने वाली बातें करते हैं।

टिम वॉल्ज ने कहा कि 80 साल के ट्रम्प असल मुद्दों के बजाय भीड़ को खुश करने वाली बातें करते हैं।

3. इमिग्रेशन

जेडी वेंस- अमेरिका में ढाई करोड़ अवैध इमिग्रेंट्स हैं। अमेरिकी नागरिकों की जिंदगी कमला हैरिस के ओपन बॉर्डर की नीतियों से बर्बाद हो गई है।

टिम वॉल्ज- ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का वादा किया था, लेकिन उनके कार्यकाल में 2% सीमा पर भी दीवार नहीं लगाई जा सकी। ट्रम्प ने कहा था कि वे मेक्सिको से दीवार बनाने के लिए पैसा वसूलेंगे, लेकिन उसने एक पैसा भी नहीं दिया।

4. अबॉर्शन

टिम वॉल्ज- मिनिसोटा में हमने अबॉर्शन कानून लागू रहने दिया। ट्रम्प अबॉर्शन पर बैन के हिमायती हैं। अबॉर्शन के संवैधानिक अधिकार को पलटने वाले सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की नियुक्ति में पूर्व राष्ट्रपति की बड़ी भूमिका रही थी।

जेडी वेंस- हमारा देश बहुत बड़ा है और विविधता से भरा है। कैलिफोर्निया के लोगों की सोच, जॉर्जिया के लोगों की सोच से अलग हो सकती है। इसलिए हमारा मानना है कि अबॉर्शन के मुद्दे पर राज्यों को फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए।

वेंस ने कहा कि रिपबल्किन सरकार बनने पर मेक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने का काम फिर से शुरू किया जाएगा।

वेंस ने कहा कि रिपबल्किन सरकार बनने पर मेक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने का काम फिर से शुरू किया जाएगा।

5. गन वॉयलेंस

जेडी वेंस- मेंटल हेल्थ और नशीली दवाओं का इस्तेमाल बंदूक से होने वाली मौतों की एक बड़ी वजह है। हमें अपने स्कूलों की सुरक्षा बढ़ानी होगी।

टिम वॉल्ज- हम अपने स्कूलों को किले में नहीं बदल सकते। बंदूक खरीदने वाले लोगों के बैकग्राउंड की जांच पर जोर देंगे।

उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों की बहस का राष्ट्रपति चुनाव पर असर पड़ेगा?

BBC के मुताबिक अमेरिकी राजनीतिक इतिहास बताता है कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की बहस वास्तव में कोई मायने नहीं रखती। 1988 में डेमोक्रेट लॉयड बेंटसेन ने रिपब्लिकन कैंडिडेट डैन क्वेले को हराया, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में जॉर्ज बुश सीनियर जीत गए। हालांकि वेंस के अच्छे प्रदर्शन से माना जा रहा है कि रिपब्लिकन नेताओं का उत्साह बढ़ सकता है।

भारतवंशी कमला हैरिस जीतीं अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट: 5 सर्वे में उन्हें बेहतर माना; ट्रम्प ने पर्सनल अटैक किए, वे मुस्कुराकर जवाब देती रहीं

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच बुधवार (11 सितंबर) को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों ने 90 मिनट बहस की। डिबेट शुरू होने से पहले कमला ट्रम्प के पोडियम तक पहुंचीं और उनसे हाथ मिलाया। पूरी खबर पढ़ें…

US में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, ट्रम्प ने बाइडेन को हराया:4 साल पुरानी हार का बदला लिया, बहस के दौरान खांसते-अटकते दिखे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 28 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। 81 साल के हो चुके बाइडेन के लिए खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का सही उम्मीदवार साबित करने के लिए यह सबसे बेहतरीन मौका था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार ने जीती डिबेट: कहा- ट्रम्प की वजह से दुनिया में शांति आई थी; दोनों ने इजराइल का समर्थन किया

Kurukshetra: धर्मनगरी में सर्व पितृ अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ब्रह्मसरोवर मे लगाई आस्था की डुबकी Latest Haryana News

Kurukshetra: धर्मनगरी में सर्व पितृ अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ब्रह्मसरोवर मे लगाई आस्था की डुबकी Latest Haryana News

Nepal landslide: A total of 23 stranded residents of Madhya Pradesh being brought back, says CM Mohan Yadav Today World News

Nepal landslide: A total of 23 stranded residents of Madhya Pradesh being brought back, says CM Mohan Yadav Today World News