in

ट्रम्प की रूस को भारी टैरिफ लगाने की धमकी: बोले- 50 दिनों में युद्ध समझौता करो; यूक्रेन को और हथियार देने का ऐलान किया Today World News

ट्रम्प की रूस को भारी टैरिफ लगाने की धमकी:  बोले- 50 दिनों में युद्ध समझौता करो; यूक्रेन को और हथियार देने का ऐलान किया Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को यूक्रेन वॉर खत्म करने और रूस पर दबाव डालने के लिए भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा- मैं ट्रेड को कई चीजों के लिए इस्तेमाल करता हूं, लेकिन यह युद्ध खत्म करने के लिए बहुत अच्छा है।

ट्रम्प ने कहा कि अगर रूस ने 50 दिन में शांति समझौता नहीं किया, तो उस पर 100% टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने बताया कि यह “सेकेंडरी टैरिफ” होगा, जिसका मतलब रूस से तेल खरीदने वाले देशों, जैसे भारत और चीन, पर भी प्रतिबंध लगेगा।

ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रुटे के साथ बैठक की। इस दौरान ट्रम्प ने बताया कि उनकी प्लानिंग के तहत यूरोपीय देश अमेरिका से हथियार खरीदेंगे और फिर उन्हें यूक्रेन को देंगे। यूक्रेन को रूस के हमलों से बचने के लिए हथियारों की जरूरत है।

ट्रम्प ने पुतिन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- मुझे लगा था कि हमने चार बार शांति समझौता कर लिया था, लेकिन युद्ध चलता रहा। मैं युद्ध के लिए जिम्मेदार नहीं हूं, लेकिन अब वह मैं खत्म करने के लिए काम कर रहा हूं।

रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेकेंडरी टैरिफ का असर होगा व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने CNN को बताया कि ये “सेकेंडरी टैरिफ” रूस से तेल खरीदने वाले देशों को निशाना बनाएंगे, क्योंकि अमेरिका और रूस के बीच बहुत कम व्यापार है। इससे रूस की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है।

नाटो के अमेरिकी राजदूत मैट व्हिटेकर ने कहा- ये प्रतिबंध रूस को सीधे तौर पर निशाना नहीं बनाते, बल्कि उन देशों को प्रभावित करेंगे जो रूस से तेल खरीदते हैं। यह कदम रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए उठाया गया है।

ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी नाराजगी जाहिर की। ट्रम्प ने कहा, “मेरी पुतिन से बातचीत अच्छी होती है, लेकिन रात में मिसाइलें दागी जाती हैं।”

ट्रम्प बोले- यूरोप में कमाल की एनर्जी नाटो महासचिव मार्क रुटे ने ट्रम्प के साथ बैठक में इस हथियार समझौते को गेम-चेंजर बताया। उन्होंने जर्मनी, फिनलैंड, डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देशों को हथियारों की आपूर्ति में शामिल होने की संभावना जताई।

ट्रम्प ने यूरोप की तारीफ की और कहा- मुझे पहले नहीं लगा था कि यूरोप में इतना जोश है, लेकिन उनका एनर्जी कमाल की है। इस प्लानिंग के तहत यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम, शॉर्ट-रेंज मिसाइलें, हॉवित्जर गोले और मिडिल रेंज की एयर-टु-एयर मिसाइलें दी जा सकती हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प की रूस को भारी टैरिफ लगाने की धमकी: बोले- 50 दिनों में युद्ध समझौता करो; यूक्रेन को और हथियार देने का ऐलान किया

Kurukshetra News: अनमोल ने स्केटिंग स्पर्धा में जीता रजत Latest Haryana News

Kurukshetra News: अनमोल ने स्केटिंग स्पर्धा में जीता रजत Latest Haryana News

Kurukshetra News: रोटरी क्लब ने श्री गुरु रविदास धर्मशाला सभा को दी स्वच्छता सामग्री Latest Haryana News

Kurukshetra News: रोटरी क्लब ने श्री गुरु रविदास धर्मशाला सभा को दी स्वच्छता सामग्री Latest Haryana News