in

ट्रम्प की बात पर ठहाका लगाकर हंसी कमला: डिबेट के टॉप-10 मोमेंट्स, ट्रम्प गुस्से में बोले- कमला ने बाइडेन को बर्बाद किया Today World News

ट्रम्प की बात पर ठहाका लगाकर हंसी कमला:  डिबेट के टॉप-10 मोमेंट्स, ट्रम्प गुस्से में बोले- कमला ने बाइडेन को बर्बाद किया Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प ने कहा कि प्रवासी, अमेरिका के लोगों के पालतू कुत्तों को खा रहे हैं। इस पर कमला ने कहा कि वे बहस को एक्सट्रीम लेवल पर ले जा रहे हैं।

6 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव से पहले आज यानी बुधवार, 11 सितंबर को डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 90 मिनट तक चली डिबेट में कई ऐसे मोमेंट्स बने, जो देखने लायक थे।

डिबेट के दौरान माइक म्यूट रहने की वजह से दोनों उम्मीदवारों को असहमति जताने के लिए अपने एक्सप्रेशन यानी चेहरे के हाव-भाव का इस्तेमाल करना पड़ा।

कमला हैरिस और ट्रम्प को वो टॉप-10 मोमेंट्स जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं….

सबसे पहले कमला हैरिस के टॉप रिएक्शन देखिए

पहला मोमेंट: ट्रम्प की बात पर कम ऑन कहकर हंस पड़ी कमला : ट्रम्प ने कमला पर बयान देते हुए कहा कि पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) उनका समर्थन करते है। ट्रम्प के इस बयान पर कमला ने ओह कम ऑन कहते हुए सिर घुमाकर रिएक्शन दिया।

दूसरा मोमेंट: ठोड़ी पर हाथ लगाकर हंसने लगी कमला: ट्रम्प ने कमला को वामपंथी कहा। उन्होंने कहा कि कमला के पिता एक कम्युनिस्ट थे। उन्होंने कमला को कम्युनिज्म बखूबी सिखाया है। इस पर कमला ने अपना हाथ अपने ठोड़ी के पास रखते हुए रिएक्शन दिया।

तीसरा मोमेंट: मुस्कुराते हुए न में सिर हिलाते नजर आईं कमला: ट्रम्प ने बाइडेन और कमला को मंहगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में चीजों के दाम 80% तक बढ़े हैं। इसके जवाब में कमला धीरे से ‘न’ में सिर हिलाते हुए नजर आईं।

चौथा मोमेंट: अबॉर्शन से जुड़े आरोप पर चिढ़ गई कमला: ट्रम्प ने अबॉर्शन को लेकर कमला पर हमला करते हुए कहा कि उनके उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के मुताबिक 9वें महीने में भी अबॉर्शन कराना सही है। उनके इस बयान से कमला असहज नजर आईं। उन्होंने एक बार फिर सिर घुमाते हुए इस बात को नकार दिया।

पांचवां मोमेंट: जोश में आईं कमला बोली- मैं नई पीढ़ी की: ट्रम्प ने कमला की लीडरशिप पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कमला और बाइडेन एक ही हैं। दोनों में कोई अंतर नहीं है। इस पर कमला ने हंसते हुए कहा कि मैं जो बाइडेन नहीं हूं और न ही मैं ट्रम्प हूं। मैं इस देश की एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करती हूं।

अब डोनाल्ड ट्रम्प के टॉप 5 रिएक्शन

पहला मोमेंट: कमला की बात सुन ट्रम्प बोले- व्हाट: कमला हैरिस ने ट्रम्प की नेशनल सिक्योरिटी की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर कमजोर हैं। इस पर ट्रम्प ने व्यंग्यात्मक तरीके से मुस्कराते हुए रिएक्शन दिया।

दूसरा मोमेंट: सिर झुकाकर मुस्कुराने लगे ट्रम्प: कमला हैरिस, ट्रम्प पर नस्लभेदी होने के आरोप लगा रहीं थी। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने अश्वेत लोगों को अपना घर किराए पर नहीं दिया। इस वजह से उन्हें जांच का सामना करना पड़ा था। इस पर ट्रम्प मुस्कुराते हुए नजर आए।

तीसरा मोमेंट: गुस्साए ट्रम्प बोले-कमला की पहचान से फर्क नहीं: एंकर ने ट्रम्प से कमला हैरिस की अश्वेत पहचान को लेकर सवाल किया था। इस पर ट्रम्प ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कमला अश्वेत हैं या नहीं। इस दौरान वे काफी आक्रामक दिखे।

चौथा मोमेंट: कमला की बात पर आंखें चौड़ी कीं: कमला क्लीन एनर्जी पर बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स ने उन्हे समर्थन दिया है। इस पर ट्रम्प ने आंखे ऊपर उठाकर कमला की बातों का मजाक बनाते हुए रिएक्शन दिया।

पांचवां मोमेंट: आक्रामक ट्रम्प बोले-इतिहास की सबसे खराब उपराष्ट्रपति कमला: ट्रम्प, जो बाइडेन और कमला हैरिस पर उनकी पॉलिसी को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाइडेन को इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति और कमला को सबसे खराब उपराष्ट्रपति करार दिया।

ये खबर भी पढ़ें…

भारतवंशी कमला हैरिस जीतीं अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट:5 सर्वे में उन्हें बेहतर माना; ट्रम्प ने पर्सनल अटैक किए, वे मुस्कुराकर जवाब देती रहीं

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच बुधवार (11 सितंबर) को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों ने 90 मिनट बहस की। डिबेट शुरू होने से पहले कमला ट्रम्प के पोडियम तक पहुंचीं और उनसे हाथ मिलाया।

डिबेट में ट्रम्प ने कमला पर पर्सनल अटैक किए। उन्हों कहा, “कमला वामपंथी हैं, उनके पिता कम्युनिस्ट हैं। उन्होंने कमला को अच्छे से वामपंथ सिखाया है। कमला क्या हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता पर मैंने कहीं पढ़ा था कि वे अश्वेत नहीं है।” पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प की बात पर ठहाका लगाकर हंसी कमला: डिबेट के टॉप-10 मोमेंट्स, ट्रम्प गुस्से में बोले- कमला ने बाइडेन को बर्बाद किया

Huawei ने iPhone 16 का क्रेज किया कम, लाया तीन बार मुड़ने वाला दुनिया का पहला फोन – India TV Hindi Today Tech News

Huawei ने iPhone 16 का क्रेज किया कम, लाया तीन बार मुड़ने वाला दुनिया का पहला फोन – India TV Hindi Today Tech News

क्या वाकई टेस्ट से पता चल जाता है कि कब आने वाला है हार्ट अटैक? जान लीजिए सच Health Updates

क्या वाकई टेस्ट से पता चल जाता है कि कब आने वाला है हार्ट अटैक? जान लीजिए सच Health Updates