in

ट्रम्प की पनामा नहर को वापस लेने की धमकी: चीन का प्रभाव बढ़ने का आरोप लगाया; पनामाई राष्ट्रपति ने फटकारा, बोले- स्वतंत्रता से समझौता नहीं Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुलिनो ने कहा कि पनामा नहर के कैरेबियन और प्रशांत महासागर की तरफ खुलने वाले दो पोर्ट के गेट्स का मैनेजमेंट का सीके हचिसन होल्डिंग्स की एक सहायक कंपनी करती है। यह कंपनी हांगकांग में स्थित है, इस पर चीन का कोई नियंत्रण नहीं है।

मुलिनो ने आगे कहा कि पनामा नहर और उसके आस-पास की एक-एक इंच जमीन पनामा की है और ये आगे भी पनामा की ही रहेगी। मुलिनों के इस बयान का जवाब देते हुए ट्रम्प ने कहा कि हम इस बारे में आगे सोचेंगे।

पनामा नहर से हर साल लगभग 14 हजार कंटेनर शिप गुजरते हैं।

पनामा नहर से हर साल लगभग 14 हजार कंटेनर शिप गुजरते हैं।

अमेरिका ने 1914 में पनामा नहर को बनाया था

अमेरिका ने पनामा नहर का निर्माण 1914 में पूरा कर लिया था। इसे अमेरिकी इंजीनियरिंग का सर्वोत्तम उदाहरण माना जाता है। इसे बनाने के दौरान लगभग 38 हजार अमेरिकी मजदूरों की मौत हुई थी। इसे बनाने में उस समय 37.5 करोड़ डॉलर का खर्च हुए थे।

अगले कई सालों तक इस नहर पर अमेरिका का कंट्रोल था। 1977 में अमेरिका और पनामा के बीच हुए समझौते के बाद इस नहर को पनामा को सौंपने की शुरुआत हुई। 1999 में इसे पूरी तरह पनामा को सौंप दिया गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प की पनामा नहर को वापस लेने की धमकी: चीन का प्रभाव बढ़ने का आरोप लगाया; पनामाई राष्ट्रपति ने फटकारा, बोले- स्वतंत्रता से समझौता नहीं

Gurugram News: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट  Latest Haryana News

Gurugram News: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट Latest Haryana News

Gurugram News: दहेज के लिए बना रहे थे दबाव, पांच पर केस  Latest Haryana News

Gurugram News: दहेज के लिए बना रहे थे दबाव, पांच पर केस Latest Haryana News