in

ट्रम्प की टैरिफ धमकी पर यूरोपीय देशों की लामबंदी: लक्जमबर्ग के मंत्री बोले- कमजोर रहे तो ट्रम्प खा जाएंगे Today World News

ट्रम्प की टैरिफ धमकी पर यूरोपीय देशों की लामबंदी:  लक्जमबर्ग के मंत्री बोले- कमजोर रहे तो ट्रम्प खा जाएंगे Today World News

[ad_1]

वारसॉ13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के 15 दिनों में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने फैसलों से दुनिया के कई देशों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है। ट्रम्प की यूरोपीय देशों को टैरिफ की धमकी के बाद इन देशों ने लामबंदी तेज कर दी है।

दुनिया के सबसे के सबसे अमीर देश लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जेवियर बेटेल ने यूरोप को ट्रम्प से निपटने के लिए स्पष्ट सलाह दी है। उन्होंने कहा-

QuoteImage

‘अगर आप कमजोर हैं, तो वह (ट्रम्प) आपको खा जाएगा और अगर आप बातचीत नहीं करते, तो वह आपको खत्म कर देगा।’

QuoteImage

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा कि यदि अमेरिका यूरोप पर कड़े टैरिफ लगाता है, तो हमें मजबूत प्रतिक्रिया देनी होगी। वहीं, पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क ने कहा कि हमें इससे बचने के लिए सब कुछ करना होगा।

दरअसल, ट्रम्प के निशाने पर यूरोपीय यूनियन (EU) के 27 देश हैं। ट्रम्प ने रविवार को कहा था, यूरोपीय यूनियन पर निश्चित ही टैरिफ लागू होंगे और ये जल्दी होने वाला है।

ट्रम्प ने यूरोपीय यूनियन वर्षों से अमेरिका के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

ट्रम्प ने यूरोपीय यूनियन वर्षों से अमेरिका के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

अमेरिकी चीजों पर यूरोप में ज्यादा टैरिफ से ट्रम्प नाराज

यूरोपीय विदेश संबंध परिषद में वरिष्ठ नीति फेलो अगाथे डेमारिस ने कहा कि ट्रम्प की धमकी के पीछे अमेरिका का बड़ा व्यापार घाटा है। अमेरिका से ईयू आने वाले उत्पादों पर औसतन 3.95% टैरिफ जबकि यूरोप से अमेरिका आने उत्पादों औसतन 3.5% टैरिफ लगता है।

कुछ चीजों जैसे अमेरिकी कारों पर यूरोप में टैरिफ 10% है, जबकि अमेरिका यूरोप की कारों पर सिर्फ 2.5% टैरिफ लगाता है। खाद्य और पेय पदार्थों पर ईयू का टैरिफ अमेरिकी टैरिफ से औसतन 3.5% अधिक है। ट्रम्प को इसी मुद्दे पर सबसे ज्यादा आपत्ति है।

यूरोपीय यूनियन की वॉन डेर लेयेन ने ईयू के राजदूतों के सम्मेलन में बोलते हुए ट्रम्प की धमकियों पर कहा कि हम अपने हितों की रक्षा करेंगे, जब भी और जैसे भी जरूरत होगी।

यूरोपीय यूनियन की वॉन डेर लेयेन ने ईयू के राजदूतों के सम्मेलन में बोलते हुए ट्रम्प की धमकियों पर कहा कि हम अपने हितों की रक्षा करेंगे, जब भी और जैसे भी जरूरत होगी।

2019 में भी ट्रम्प ने कई यूरोपीय ब्रांड पर टैरिफ लगाया था

2019 में अमेरिका ने फ्रांस की वाइन और इतालवी चीजों के साथ-साथ लुई वुइटन और गुच्ची जैसे ब्रांडों के लग्जरी लेदर हैंडबैग और लगेज पर 25% टैरिफ लगाया था। यूरोप का लग्जरी उद्योग भी ट्रम्प की धमकियों के चलते चिंता में है।

स्विट्जरलैंड के प्रोग्नोस इंस्टीट्यूट के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक जर्मनी में 12 लाख नौकरियां अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात पर निर्भर हैं। यदि राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूरोप के विरुद्ध टैरिफ लागू हो गए तो उनमें से 3 लाख नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बनने के करीब पहुंचे कैनेडी जूनियर, तुलसी के लिए वोटिंग आज

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री बनने के करीब पहुंच गए हैं। मंगलवार रात अमेरिकी सीनेट की वित्त समिति ने उनके नामांकन को 14-13 के पार्टी लाइन वोट से मंजूरी दी। ये निर्णय पूर्ण सीनेट वोटिंग का मार्ग प्रशस्त करता है। अगर ये पुष्टि होती है, तो कैनेडी अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री होंगे।

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में नामित भारतवंशी तुलसी गबार्ड की पुष्टि के लिए एक महत्वपूर्ण समिति में वोटिंग बुधवार को होगी। इंडियाना के रिपब्लिकन सीनेटर टॉड यंग ने तुलसी को समर्थन का ऐलान किया है।

—————————-

ये खबर भी पढ़ें…..

चीन ने अमेरिका पर 15% टैरिफ लगाया:इसमें कोयला-LNG शामिल; ट्रम्प ने ड्रैगन पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था

अमेरिका के चीन पर 10% टैरिफ लगाने के फैसले का जवाब बीजिंग ने भी टैरिफ लगाकर दिया है। चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने मंगलवार को अमेरिका से आने वाले कोयला- LNG पर 15% और कच्चे तेल, कृषि मशीनरी व बड़े इंजन वाली कारों पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प की टैरिफ धमकी पर यूरोपीय देशों की लामबंदी: लक्जमबर्ग के मंत्री बोले- कमजोर रहे तो ट्रम्प खा जाएंगे

सिर्फ एक स्टेप और तुरंत Skip हो जाएगी साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉलर ट्यून – India TV Hindi Today Tech News

सिर्फ एक स्टेप और तुरंत Skip हो जाएगी साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉलर ट्यून – India TV Hindi Today Tech News

Hisar News: अब हो जाइये तैयार, चुनेंगे शहरी सरकार, शुक्रवार तक हटाने हैं शहर में जगह-जगह लगे बैनर-होर्डिंग्स व पम्फलेट  Latest Haryana News

Hisar News: अब हो जाइये तैयार, चुनेंगे शहरी सरकार, शुक्रवार तक हटाने हैं शहर में जगह-जगह लगे बैनर-होर्डिंग्स व पम्फलेट Latest Haryana News